मैं कोई एक्टर नहीं…गौतम गंभीर ने अश्विन से ऐसा क्यों कह दिया? | gautam ga… – भारत संपर्क

0

गौतम गंभीर ने ये क्या कह दिया? (PC-gautamgambhir55)
गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 में बतौर मेंटॉर कमाल ही कर दिया है. ये दिग्गज खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से इस सीजन जुड़ा और ये टीम प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंची. अब इस टीम को पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है और इस मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने कहा है कि वो कोई एक्टर नहीं हैं. गंभीर ने ये बात राजस्थान के स्पिनर आर अश्विन से कही. आइए आपको बताते हैं कि गंभीर ने ऐसा क्यों कहा?
मैं कोई एक्टर नहीं…
गौतम गंभीर के अश्विन ने पूछा कि उनके चेहरे पर आमतौर पर आक्रामकता ही रहती है. इसपर गंभीर ने जवाब दिया, ‘कई बार लोग मेरे बारे में कहते है मैं मुस्कुराता नहीं, प्यार नहीं करता, हमेशा आक्रामक रहता हूं. लेकिन लोग मुझे देखने नहीं आते. लोग मेरी टीम को जीतते हुए देखने आते हैं. यही मेरा पेशा है और मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता. मैं एंटरटेनमेंट नहीं हूं. मैं बॉलीवुड एक्टर या कॉरपोरेट में नहीं हूं. मैं एक क्रिकेटर हूं.’ गंभीर ने आगे कहा कि उनका काम ये सुनिश्चित करना है कि वो एक ऐसे ड्रेसिंग रूम में रहें जिसकी टीम लगातार जीत दर्ज कर रही हूं. लगातार जीतने वाले ड्रेसिंग रूम में ज्यादा ही खुशी होती है.
गौतम गंभीर बहुत परेशान हैं!
गौतम गंभीर ने ये भी कहा कि वो भारत के युवा खिलाड़ियों की सोच से थोड़ा परेशान हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि बहुत कम युवा क्रिकेटर्स हैं जो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. गंभीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल भारत के लिए खेलने का शॉर्टकट साबित नहीं होगा.
केकेआर के मेंटॉर ने माना कि आईपीएल से भारतीय क्रिकेटरों को फायदा हुआ है. उनके मुताबिक आईपीएल अब इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है और उनके मुताबिक 2-3 टीमों से ज्यादा कोई भारत को टक्कर नहीं दे पाता है. गंभीर की मानें तो घरेलू खिलाड़ियों का स्तर बढ़ा है लेकिन उनका ध्यान भी टी20 क्रिकेट पर ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL और नई NCA की चमक-धमक के बीच BCCI की हो रही थू-थू, कानपुर टेस्ट बना शर्म… – भारत संपर्क| नेशनल लेवल की टीम में सिलेक्शन दिलाने के नाम पर क्रिकेट…- भारत संपर्क| नियम कायदों को ताक पर रखकर हो रहा राखड़ परिवहन, पुलिस और…- भारत संपर्क| भोपाल की जेल में क्यों नहीं रहना चाहते सिमी के आतंकी? कोर्ट में लगाई साबरमत… – भारत संपर्क| जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज…- भारत संपर्क