‘बहुत भूख लगी है, कुछ खाने को दे दो’, जब विद्या बालन को कॉफी शॉप के बाहर मांगनी… – भारत संपर्क


विद्या बालन के किस्से
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस विद्या बालन ने हमेशा अपने काम को लेकर खूब तारीफें बटोरी हैं. विद्या उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और अपने टेलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की हैं. उनकी एक्टिंग के लाखों लोग मुरीद हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई दमदार किरदार बड़े पर्दे पर खूबसूरती के साथ पेश किए हैं.
विद्या अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय भी रखती हैं. आज उनकी अपकमिंग फिल्म दो और दो प्यार का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये फिल्म 19 अप्रैल को थिएटर में आने वाली है. लेकिन उनकी इस फिल्म की रिलीज से पहले हम आपके साथ उनका एक पुराना किस्सा शेयर कर रहे हैं. एक बार विद्या बालन ने ऐसी आफत मोल ले ली थी कि उन्हें कॉफी शॉप के बार भीख तक मांगनी पड़ गई थी.
कॉफी शॉप के बार मांगनी पड़ी भीख
विद्या काफी बिंदास और बेबाक हैं. उन्हें चैलेंजिज़ काफी पसंद हैं. तो हुआ यूं कि एक बार उन्हें किसी ने एक चैंलेज दिया. विद्या ने फट से उसे एक्सेप्ट भी कर लिया. ये चैलेंज था भीख मांगने का. लेकिन एक्ट्रेस ने बड़ी ही खुशी के साथ इसे करने के लिए हामी भर दी. ये किस्सा खुद विद्या बालन ने शेयर किया था. मैशेबल इंडिया को विद्या ने बताया था कि वह इंडियन म्यूजिक ग्रुप की एक कमेटी का हिस्सा थीं. परफॉर्मेंस के बाद वह पूरे ग्रुप के साथ घूमने के लिए निकल पड़ती थीं.
ये भी पढ़ें
उसी दौरान उनके ग्रुप के एक शख्स ने उन्हें चैलेंज कर दिया कि उन्हें कॉफी शॉप पर जाकर लोगों से कहना है कि बहुत भूख लगी है, कुछ खाने को दे दो. विद्या ने जो कहा वो करके भी दिखाया. वह कॉफी शॉप पर गईं और दरवाजा खटखटाते हुए भीख मांगने लगीं. विद्या ने कहा कि,
”मैं खड़े होकर कह रही थी कि कुछ खाने को दे दो प्लीज, कल से कुछ नहीं खाया है. भूख लगी है. उन लोगों पता भी नहीं चला कि मैं एक्टर हूं.”
छोटी सी चीज़ के लिए बन गईं थी भिखारी
विद्या के ऐसा करने के बाद उनके दोस्त शर्मिंदा होने लगे थे और शॉप के लोग परेशान. आपको जानकर हैरानी होगी कि विद्या ने भीख मांगने की शर्त सिर्फ एक बिस्किट के लिए मानी थी. एक बार तो विद्या भिखारी का लिबास पहनकर हैदराबाद के रेलवे स्टेशन के बाहर जाकर बैठ गई थीं. उनकी उस वक्त एक फोटो भी काफी वायरल हुई थी.