मैं खुद को लकी मानता हूं, वरना जिंदगी की कोई कीमत नहीं… ऐसा क्यों बोले श्वेता… – भारत संपर्क

0
मैं खुद को लकी मानता हूं, वरना जिंदगी की कोई कीमत नहीं… ऐसा क्यों बोले श्वेता… – भारत संपर्क
मैं खुद को लकी मानता हूं, वरना जिंदगी की कोई कीमत नहीं... ऐसा क्यों बोले श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी?

श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी इन दिनों सुर्खियों में है. श्वेता से अलग होने के कई साल बाद आखिरकार उन्होंने चुप्पी तोड़ी. अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशल लाइफ के बारे में खुलकर चर्चा की. उन्होंने अपनी बेटी पलक को भी सलाह दी और कहा कि अभी करियर पर फोकस करे, वही काम आएगा. पढ़िए टीवी 9 भारतवर्ष से राजा चौधरी की खास बातचीत.

मेरठ में मुस्कान और इंदौर की सोनम वाले मामले पर राजा ने कहा कि इन सब मामलों से ये पता चलता है कि आज के समय में जिंदगी की कोई कीमत नहीं है. इन सब मामलों को सुनकर बहुत दुख होता है. किसी को मारना क्यों है, मना करके आसानी से रिश्ते से निकला जा सकता है. आज कल किसी की जिंदगी खत्म करना बहुत आसान हो गया है, इंसान के जीवन की कोई वैल्यू नहीं बची है. मैं खुद को लकी मानता हूं कि मेरा रिश्ता बहुत पहले खत्म हो चुका है.

2 शादी टूटने के बाद अब राजा ने कर ली शादी से तौबा

श्वेता से अलग होने के बाद, राजा ने दिल्ली की रहने वाली श्वेता सूद के साथ सात फेरे लिए. हालांकि राजा की ये शादी भी कुछ ज्यादा समय तक नहीं चली. तलाक के लिए राजा की दूसरी बीवी ने भी अच्छी खासी रकम की मांग की थी. वहीं इन दिनों वो अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड श्रद्धा शर्मा के साथ हैं. हालांकि दोनों की शादी के अब तक कोई प्लान नहीं है. शादी के बारे में पूछने पर राजा ने साफ मना कर दिया और कहा NOT AT ALL. इन दिनों वो स्पोर्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क| परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क| वोट चोरी Vs माफी-हलफनामा… बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी और चुनाव आयोग…| 7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क| बिलासपुर गौ सेवा धाम में बनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव- भारत संपर्क