मैं थक जाती हूं लेकिन मामू की एनर्जी….भांजी अलीजेह ने सलमान खान को लेकर किया… – भारत संपर्क

0
मैं थक जाती हूं लेकिन मामू की एनर्जी….भांजी अलीजेह ने सलमान खान को लेकर किया… – भारत संपर्क
मैं थक जाती हूं लेकिन मामू की एनर्जी....भांजी अलीजेह ने सलमान खान को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

सलमान खान और अलीजेह अग्निहोत्री की तस्वीरImage Credit source: सोशल मीडिया

‘फर्रे’ फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकीं अलीजेह अग्निहोत्री सलमान खान की भांजी हैं. वो सलमान की बहन अलवीरा खान-अग्निहोत्री और एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बड़ी बेटी हैं. हाल ही में सलमान खान और अलीजेह दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के साथ एक खुशखबरी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि जल्द ही अलीजेह की फिल्म ‘फर्रे’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज होने जा रही है. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में अलीजेह ने हर कदम पर उनका साथ देने वाले उनके मामू सलमान खान की खूब तारीफ की.

अलीजेह ने कहा, “सलमान मामू का एटिट्यूड और उनकी एनर्जी कमाल की है. वो इतने बड़े स्टार हैं. लेकिन ये बात वो कभी महसूस ही नहीं होने देते. उन्हें खुद भी याद नहीं रहता कि वो दुनिया के सुपरस्टार हैं. वो हमेशा एक नॉर्मल इंसान की तरह पेश आते हैं. उनकी एनर्जी देख हम सब दंग रह जाते हैं. उनकी एनर्जी के सामने तो मैं भी थक जाती हूं. अभी भी वो एक यंग लड़के की तरह काम करते हैं. जिस तरह से वो अपना काम करते हैं, मुझे ही नहीं सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें

यहां देखें सलमान खान की सोशल मीडिया पोस्ट

भांजी अलीजेह को चाहिए सलमान की एनर्जी

आगे अलीजेह ने कहा, “कई बार लोग जो कहते हैं उससे ज्यादा आप जो देखते हो उससे आप बहुत कुछ सीखते हो. मैंने भी सलमान मामू को देखकर बहुत सी चीजें सीखी हैं. लेकिन अब तक उनकी एनर्जी नहीं हासिल कर पाई हूं. वो एनर्जी मुझे मेरे काम में भी लानी है. सलमान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू करते समय क्या सलाह दी इस सवाल का जवाब देते हुए अलीजेह ने कहा, “मेरी पूरी फैमिली ने मुझे यही कहा कि जो भी करना, पूरे दिल से करना, मन लगा कर करना और साथ ही अपना काम पूरी तरह एंजॉय करना मत भूलना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क| HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …