मैं उसके सामने एक घंटे तक रोती रही… जब फराह खान ने शाहरुख के सामने बयां किया… – भारत संपर्क

0
मैं उसके सामने एक घंटे तक रोती रही… जब फराह खान ने शाहरुख के सामने बयां किया… – भारत संपर्क
मैं उसके सामने एक घंटे तक रोती रही... जब फराह खान ने शाहरुख के सामने बयां किया अपना दर्द

जब शाहरुख खान के सामने इमोशनल हुईं फराह खान Image Credit source: सोशल मीडिया

शाहरुख खान और फराह खान की अच्छी दोस्ती रही है. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती-मज़ाक करते नजर आते हैं. फराह-शाहरुख ने ‘ओम शांति ओम’ में एक साथ काम किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा भी था जब फराह टूट चुकी थीं. अपने इस दुख को उन्होंने शाहरुख के सामने बयां किया था. फराह ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वह शाहरुख के सामने करीब एक घंटे तक रोई थीं.

‘ओम शांति ओम’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म के मेकिंग के दौरान वह कुछ परेशानियों से गुजर रही थीं.

बातचीत के दौरान फराह खान ने प्रेग्नेंसी में आई दिक्कतों का जिक्र किया है. साल 2008 में उन्होंने आईवीएफ के मदद से तीन बच्चों को जन्म दिया था. फराह ने बताया कि फैमिली के अलावा सिर्फ शाहरुख ही ऐसे शख़्स थे, जिन्हें ये पता था कि फराह तीन बच्चे इक्स्पेक्ट कर रही हैं. उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग चल रही थी.

ये भी पढ़ें

इंटरव्यू में फराह ने बताया कि वो करीब 40 साल की थीं जब उन्होंने आईवीएफ के जरिए मां बनने का सोचा. उनकी उम्र के वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उस दौरान शाहरुख खान ने उन्हें सपोर्ट किया था. उन्होंने बताया “जब मैं पहली बार डॉक्टर के पास गई तो मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन, उनके ऑफिस में मुझे मुझे पीरियड्स आए, जिसके बाद मैं निराश हो गई. शूट पर वापस आने के दौरान मैं पूरे समय रो रही थी. एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे डॉक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा कि वो इस बार सक्सेसफुल नहीं पाए. सेट पर एक कॉमिक सीन की शूटिंग चल रही थी और मैं रोने वाली थी. शाहरुख को ये बात पता चल गई, जिसके बाद वो एक ब्रेक लेकर मेरे पास आए. वो मुझे वैन में ले गए जहां मैंने करीब एक घंटे तक उनके सामने रोते रही.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google के CEO भी वैभव सूर्यवंशी के हुए दीवाने, 14 साल की उम्र में बड़े-बड़े… – भारत संपर्क| मानसून में न हो जाएं डेंगू-मलेरिया का शिकार, पहले से ही इन 5 बातों का रखें ध्यान| साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…| सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क