‘मैं भी बनाऊंगा बॉडी’… जब जिम में पसीना बहाते दिखे मंत्री कैलाश विजयवर्गी… – भारत संपर्क
जिम में एक्सरसाइज करते मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.
मध्य प्रदेश की बीजेपी की मोहन सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन उन्होंने अब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को एक्सरसाइज करने को लेकर भी प्रेरित किया है. इसी कड़ी में उन्होंने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं, जो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुद एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरणादायक संदेश साझा किया है. उन्होंने स्वयं व्यायाम करते हुए एक वीडियो जारी किया और जनता से अपील की कि वे नियमित रूप से अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएं.
सभी लोग अपने -अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें- कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने वीडियो में कहा कि हमारे शरीर को स्वस्थ और सशक्त बनाए रखना न केवल हमारा कर्तव्य है, बल्कि यह जीवन के प्रत्येक पहलू में सफलता और संतोष प्राप्त करने का आधार भी है. वर्ष के बारहों महीने हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन सर्दी का मौसम व्यायाम और स्वास्थ्य संवर्धन के लिए विशेष महत्व रखता है.
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि सर्दियों में हमारी पाचन शक्ति स्वाभाविक रूप से अधिक सक्रिय हो जाती है, जिससे शरीर भोजन को बेहतर तरीके से ग्रहण कर सकता है. ऐसे में यह अनिवार्य हो जाता है कि हम अपने शरीर को सक्रिय रखने और ऊर्जा से भरपूर जीवन जीने के लिए व्यायाम को अपनाएं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो भोजन हम इस मौसम में ग्रहण करते हैं, उसे सही ढंग से पचाने और शरीर को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए नियमित वर्जिश आवश्यक है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मंत्री का वीडियो
कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि नियमित व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है. उनका मानना है कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है. उन्होंने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी से आह्वान किया कि वे अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर योग, प्राणायाम, चलना या अन्य प्रकार की शारीरिक गतिविधियों को अपनाएं. फिलहाल कैलाश विजयवर्गीय के यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.