महुआ में स्टेडियम बनवाऊंगा, फिर भारत-पाक क्रिकेट मैच करवाऊंगा, तेज प्रताप…
तेज प्रताप यादव
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव में लगी हुई हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं का अपने विधानसभा में दौरा और जनसंपर्क बढ़ता जा रहा है. सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए जनता से लोकलुभावन वादे किए जा रहे हैं. चुनाव में RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ताल ठोक रहे हैं.
महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव ने शनिवार (25 अक्टूबर) को विधानसभा क्षेत्र को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया. जब हम यहां से जीतेंगे तो इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलवाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाएंगे और यहां भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे.
#WATCH | पटना: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं। बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है…हम वहां क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे…महुआ में हमारी टक्कर में कोई pic.twitter.com/i4A1DAIari
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2025
‘तेजस्वी जननायक नहीं हो सके…’
उन्होंने आगे कहा ‘जननायक अभी हम नहीं बता सकते. जननायक लोहिया जी, कर्पूरी जी और लालू प्रसाद यादव हैं’. उन्होंने कहा कि तेजस्वीजननायक नहीं हो सके. क्योंकि वो अपने बलबूते नहीं हैं, बल्कि पिता लालू यादव के बलबूते हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन वो (तेजस्वी यादव) अपने बलबूते हो जाएंगे. सबसे पहले हम उन्हें जननायक कहेंगे.
‘लालटेन युग का अंत लालटेन वाले ही कराएंगे’
वहीं लालटेन युग के अंत के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि लालटेन युग का अगर अंत होगा तो वो लालटेन वाले ही कराएंगे. उन्होंने कहा कि मैं अब आरजेडी का हिस्सा नहीं हूं. मुझे किसी पद का लालच नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि मुझे आरजेडी में कोई पद दिया भी गया तो मैं ठुकरा दूंगा. मैं कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करुंगा. उन्होंने ये भी कहा कि महुआ में हमारी टक्कर में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं. बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है.
महुआ सीट से चुनावी मैदान में तेज प्रताप
RJD से निष्कासित तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनावी रण में हैं. तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल का चुनाव चिन्ह ‘ब्लैक बोर्ड’ है. साल 2015 में महुआ सीट से ही तेज प्रताप पहली बार विधायक बने थे. उन्हें कुल 66 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. ऐसे में उन्हें इस सीट से खास लगाव है और इसलिए उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया.
बात बिहार विधानसभा चुनाव की करें तो सूबे की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है. 6 और 11 नवंबर की वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही सत्ता हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं.
