Idly Kadai BO: कांतारा चैप्टर 1-ओजी की जंग के बीच फहफिल लूट ले गई धनुष की फिल्म,… – भारत संपर्क

0
Idly Kadai BO: कांतारा चैप्टर 1-ओजी की जंग के बीच फहफिल लूट ले गई धनुष की फिल्म,… – भारत संपर्क
Idly Kadai BO: कांतारा चैप्टर 1-ओजी की जंग के बीच फहफिल लूट ले गई धनुष की फिल्म, 4 दिन में कितने कमाए?

साउथ सुपरस्टार धनुष

Idly Kadai Box Office Collection Worldwide: सिनेमाघरों में मौजूदा समय में दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस की जंग देखने को मिल रही है. एक तरफ पवन कल्याण की ओजी सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन कर रही है वहीं दूसरी तरफ ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 का भी जलवा देखने को मिल रहा है. वैसे तो बॉलीवुड की भी कुछ फिल्में ऐसी हैं जो अभी थिएटर्स में लगी हुई हैं. इन फिल्मों में जॉली एलएलबी 3 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी मूवीज का नाम भी शामिल है. सनी संस्कारी तो अभी ही आई है और ठीक-ठाक कमाई कर ले जा रही है. लेकिन इन सबके बीच भी धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई ने एंट्री मारी है.

बिना किसी प्रमोशन के आई फिल्म ने अपनी कमाई से सभी को चौंकाया है. पिछले कुछ समय से धनुष की फिल्में काफी अच्छा कर रही हैं. साल 2025 में ही आई उनकी फिल्म कुबेरा ने दुनियाभर में काफी अच्छी कमाई की थी. अब उनकी ये फिल्म भी सिनेमाघरों में भौकाल काट रही है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म बड़े बजट की फिल्मों की जंग के बीच कैसे सर्वाइव करती है. फिलहाल जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितने रुपए कमा लिए हैं.

इडली कढ़ाई ने भारत में कितने रुपए कमाए?

इडली कढ़ाई फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 9.75 करोड़ रुपए का रहा है. फिल्म ने तीसरे दिन 5.6 करोड़ रुपए की कमाई की और चौथे दिन एक बार फिर से फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है. फिल्म ने चौथे दिन 6.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो इस फिल्म ने 4 दिन में कुल 32.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. बड़ी-बड़ी फिल्मों की रिलीज के बीच भी इस फिल्म का 4 दिनों में ये कलेक्शन कम नहीं माना जाएगा. सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस फिल्म को हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है. इसके बाद भी फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है.

कितना रहा इडली कढ़ाई का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को विदेशों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 31.15 करोड़ रुपए का था. इसमें अगर चौथे दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो ये कलेक्शन 37.30 करोड़ रुपए का हो चुका है. वहीं फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन अब तक 5 करोड़ रुपए का रहा है. इस लिहाज से फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखा जाए तो ये 42.30 करोड़ रुपए का रहा है. फिल्म की कमाई शानदार जा रही है और ऐसी उम्मीद है कि ये फिल्म इस रविवार यानि अपनी कमाई के पांचवे दिन आसानी से 50 करोड़ रुपए कमा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Idly Kadai BO: कांतारा चैप्टर 1-ओजी की जंग के बीच फहफिल लूट ले गई धनुष की फिल्म,… – भारत संपर्क| पाकिस्तान को फाइटर जेट इंजन देने के दावे पर रूस का बड़ा खुलासा, कही यह बात – भारत संपर्क| Ind W vs Pak W: भारत की प्लेइंग 11 से स्टार खिलाड़ी बाहर, मजबूरी में लेना प… – भारत संपर्क| माता-पिता बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें, प्राइवेसी की समझेंगे अहमियत| कन्नौजिया राठौर समाज के पदाधिकारियों ने डॉ महंत से की…- भारत संपर्क