कथित भाजपा नेता शराब बेचता पकड़ाया तो पुलिस के साथ ही करने…- भारत संपर्क

0
कथित भाजपा नेता शराब बेचता पकड़ाया तो पुलिस के साथ ही करने…- भारत संपर्क

नव वर्ष पर अवैध रूप से शराब की बिक्री पर नकेल करने के लिए रतनपुर पुलिस सजग थी । इस मुद्दे पर क्षेत्र के ढाबा और होटल संचालकों की बैठक लेकर नियम विरुद्ध शराब न बेचने की हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके एक दिन पहले रतनपुर क्षेत्र के ढाबा में कार्यवाही कर शराब भी पकड़ा गया था। नव वर्ष के दौरान रात करीब 1:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाईपास में रोड में स्थित जय ढाबा का संचालक लोगों को ढाबा में बिठाकर शराब पिला रहा है । लोग वहां शराब और नॉनवेज का स्वाद ले रहे थे। सूचना पाकर पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो जय ढाबा के संचालक और उसके कर्मचारियों ने शराब की बोतले ढाबा के बाहर फेंक दी और फिर ढाबा संचालक जयप्रकाश कश्यप खुद को भाजपा का कार्य कर्ता बताते हुए पुलिस से ही उलझ गया।

जब पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की तो उसने पुलिस को देख लेने की धौंस दी। खुद को भाजपा का बड़ा नेता बताते हुए कार्रवाई करने वाले कर्मचारी का ट्रांसफर करा देने और उनकी वर्दी उतारने की धमकी ढाबा संचालक देता रहा , लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और करैहा पारा रतनपुर निवासी जयप्रकाश कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की। रतनपुर पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा, शराब और कबाड़ का धंधा करने वालों के खिलाफ इसी तरह से सतत कार्रवाई की जाएगी, जब तक कि उनका काम चौपट ना हो जाए।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुकेश चंद्राकर की मौत पर क्यों शेयर हो रही है प्रदीप सैनी की ये कविता, लोग ऐसे दे रहे…| अफवाहों पर ध्यान न दें… यूनियन कार्बाइड मसले पर CM मोहन यादव की जनता से अ… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- महंगा पड़ा मंदिर में भजन बजाने से मना करना, धार्मिक…- भारत संपर्क| स्कूल वाले जाने वाली छात्राओं के सामने अपने कपड़े खोलकर…- भारत संपर्क| दो अलग-अलग मामलों में शादी का झांसा देकर प्रेमिकाओ का दैहिक…- भारत संपर्क