BSNL Free Internet: ऑफर हो तो ऐसा, 1 महीने तक फ्री में ये कंपनी देगी इंटरनेट – भारत संपर्क

0
BSNL Free Internet: ऑफर हो तो ऐसा, 1 महीने तक फ्री में ये कंपनी देगी इंटरनेट – भारत संपर्क
BSNL Free Internet: ऑफर हो तो ऐसा, 1 महीने तक फ्री में ये कंपनी देगी इंटरनेट

BSNL Monsoon Dhamaka OfferImage Credit source: Freepik

Reliance Jio और Airtel जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक ऐसा शानदार ऑफर लेकर आई है जो आपको भी पसंद आ सकता है. कंपनी Monsoon Dhamaka Offer के तहत सीमित समय के लिए यूजर्स को फ्री ब्रॉडबैंड कनेक्शन ऑफर कर रही है. इस ऑफर के तहत फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिल रहा है, अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाते हैं तो इंस्टॉलेशन के दिन से एक महीने तक आपको कंपनी फ्री में सर्विस ऑफर करेगी.

BSNL Offer Last Date: इस दिन तक उठा सकते हैं फायदा

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीएसएनएल ऑफर का फायदा 30 सितंबर 2025 तक उठाया जा सकता है. इसका मतलब ये है कि अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास लगभग 1 महीने 15 दिन का समय बचा है क्योंकि 30 सितंबर के बाद इस ऑफर का बेनिफिट नहीं मिलेगा.

BSNL Offer: रिचार्ज पर मिल रहा है डिस्काउंट

इस ऑफर के अलावा कंपनी के पास कुछ और शानदार ऑफर्स भी हैं जैसे कि कंपनी 449 रुपए वाले प्लान को खरीदने पर तीन महीने तक 50 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा 499 रुपए वाले प्लान को अगर कोई व्यक्ति खरीदता है तो 100 रुपए का डिस्काउंट अगले तीन महीनों तक दिया जाएगा.

गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल रिलायंस जियो और एयरटेल, इन दोनों ही कंपनियों के पास यूजर्स के लिए ऐसा कोई भी रिचार्ज ऑफर नहीं है. बीएसएनएल का यह ऑफर नए ग्राहकों को आर्कषक करने और जियो व एयरटेल जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है. मुफ्त ब्रॉडबैंड ऑफर न केवल यूजर्स को पहले महीने फ्री सर्विस प्रदान कर रहा है, एक महीने की फ्री सर्विस का लाभ उठाकर आप इस बात को चेक कर सकते हैं कि कंपनी की सर्विस कैसी है? इसके अलावा आप आने वाले महीनों में भी छूट का फायदा उठा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल को दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क| तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क| Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क