होली के दिन दारु पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो , युवक के…- भारत संपर्क

0
होली के दिन दारु पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो , युवक के…- भारत संपर्क




होली के दिन दारु पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो , युवक के मोटरसाइकिल में लगा दिया आग, दो फरार बदमाश पकड़े गए – S Bharat News























पिछले हफ्ते होली के दिन अशोकनगर अटल आवास निवासी गणेश साहू अपने दोस्त समीर खान के साथ बहतराई से होली खेलकर शाम करीब 5:00 बजे अपने मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। वे डीएस कॉलेज के पास पहुंचे थे कि तभी अशोकनगर निवासी सागर साहू, शिव ध्रुव और उनके साथियों ने दोनों को रोका और शराब पीने के लिए 200 रु मांगने लगे। पैसे देने से मना करने पर उन लोगों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी, जिससे डर कर समीर खान भाग गया। इसके बाद रास्ता रोकने वाले बदमाशों ने गणेश साहू को मोटरसाइकिल से नीचे उतारा और उसके मोटरसाइकिल के पेट्रोल टंकी की पाइप खींचकर इस पेट्रोल से मोटरसाइकिल को आग लगा दी। साथ ही गणेश साहू को जान से मारने की भी धमकी दी गई । इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस के अनुसार घटना के बाद से आरोपी फरार थे। शनिवार को जब सागर साहू और शिव ध्रुव अपने ठिकाने पर लौटे तो इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । मामले के अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क| जेसीबी और ट्रैक्टर से डीजल की चोरी- भारत संपर्क