होली के दिन दारु पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो , युवक के…- भारत संपर्क

0
होली के दिन दारु पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो , युवक के…- भारत संपर्क




होली के दिन दारु पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो , युवक के मोटरसाइकिल में लगा दिया आग, दो फरार बदमाश पकड़े गए – S Bharat News























पिछले हफ्ते होली के दिन अशोकनगर अटल आवास निवासी गणेश साहू अपने दोस्त समीर खान के साथ बहतराई से होली खेलकर शाम करीब 5:00 बजे अपने मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। वे डीएस कॉलेज के पास पहुंचे थे कि तभी अशोकनगर निवासी सागर साहू, शिव ध्रुव और उनके साथियों ने दोनों को रोका और शराब पीने के लिए 200 रु मांगने लगे। पैसे देने से मना करने पर उन लोगों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी, जिससे डर कर समीर खान भाग गया। इसके बाद रास्ता रोकने वाले बदमाशों ने गणेश साहू को मोटरसाइकिल से नीचे उतारा और उसके मोटरसाइकिल के पेट्रोल टंकी की पाइप खींचकर इस पेट्रोल से मोटरसाइकिल को आग लगा दी। साथ ही गणेश साहू को जान से मारने की भी धमकी दी गई । इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस के अनुसार घटना के बाद से आरोपी फरार थे। शनिवार को जब सागर साहू और शिव ध्रुव अपने ठिकाने पर लौटे तो इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । मामले के अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| ज़मीन विवाद में मारपीट के बाद ग्रामीण की मौत, आठ आरोपियों पर…- भारत संपर्क