किसी को इमरती अच्छी लगी तो किसी ने लिया गेम का आनंद – भारत संपर्क न्यूज़ …

भारत संपर्क न्यूज़ 23 सितंबर। श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की अभिनव पहल से आज शाम 6 बजे गांधी गंज में अग्र आनंद मेला का शानदार आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल सत्तू, विशिष्ट अतिथि गोपाल अग्रवाल व मुकेश मित्तल ने महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना व रिबन काटकर बेहद खुशनुमा माहौल में शुभारंभ किया और उपस्थित सभी सदस्यों को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।
अतिथियों ने किया अवलोकन – – गांधी गंज में आयोजित अग्र आनंद मेला का मुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल सत्तू, विशिष्ट अतिथि गोपाल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, मुकेश मित्तल, अनिल गर्ग, कैलाश गर्ग सहित उपस्थित अनेक गणमान्य लोगों ने लगाए गए संपूर्ण स्टॉल का अवलोकन किए साथ ही लजीज व्यंजनों का स्वाद चखकर। स्टॉल प्रमुख को बधाई दी। इसी तरह बच्चों को गेम खेलते हुए देखकर अत्यंत पुलकित हुए।
इन्होंने लगाई मनभावन स्टॉल – – अंकित एंड टीम, शीतल एंड टीम, मनीथ एंड टीम, तुलसी फैमिली, संगीता एंड टीम, युवक संघ, टैटू, रंगोली राजस्थान, श्वेता गोयल, पर्पल वैली, पधारो सा, मस्ती जंक्शन, दीप्ति बंसल एंड टीम,राजस्थानी चूडियां, तनय एंड अवयान, आगरा फूडिंग, गुदगुदु मंडी, नैचुरल कैंडल ग्रुप, प्रतिभा केडिया, फन स्कैव्ड, टीम चटोरे, श्याम महिला इकाई, स्वीटी सांवडिया, क्रिस्टल ग्रुप, प्राची बंसल, रक्तवीर परिवार, अग्रवाल एंड ग्रुप, प्रियंका एंड टीम, पान श्याम सरकार, लक्ष्मी अग्रवाल एंड टीम, मस्ती की दुनिया, श्याम ग्रिथ उद्योग, सोनिया एंड ग्रुप, सृष्टि एंड सुनिधि अग्रवाल, वीणा डालमिया, परी एंड टीम, गेम जोन, सान्वी एंड जिया, फन वर्ल्ड, अंकुर एंड टीम, आयुष एंड रुपा, साक्षी एंड टीम, बिसाइट ग्रुप, जेसीआई रायगढ़ सिटी, द जॉय फूड, डोमिनेटर ग्रुप, फोयू एंड मित्तल, निधि एंड टीम, फ्रेंड फाउंडेशन टीम एफ टू, द लॉयन राइडर, बटर फ्लाई ब्लिज ने गांधी गंज में भव्य व मनभावन स्टॉल लगाए। जहाँ लोगों ने कूपन सिस्टम के माध्यम से आनंद मेला का आनंद लिए।
बारिश के बावजूद रहा उत्साह – – आनंद मेला के समय जमकर बारिश हुई। उसके बावजूद भी लोगों के उत्साह में कमी नहीं आई और उपस्थित सैकड़ों लोगों ने अग्र आनंद मेला का लजीज व्यंजनों व गेम्स का आनंद लिया। वहीं प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया व मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 23 सितंबर को गांधी गंज में आयोजित स्वादिष्ट व्यंजन, गेम्स एवं राजस्थानी कार्यक्रम अग्र आनंद मेला का भव्य आयोजन प्रभारी कविता बेरीवाल मधु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रीना बापोड़िया, राधा अग्रवाल चंचल अग्रवाल नीतू अग्रवाल, मन्नू सिंघल, सुनीता बेरीवाल, सरला डालमिया, मोनिका अग्रवाल, लता अग्रवाल, नेहा बोंदिया, मोना गुप्ता, विजेता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, शीतल मित्तल, शीला अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, मनीष पालीवाल, अशोक अग्रवाल (ब्लूचिप), अधीश रतेरिया, प्रिंस बंसल, आकाश डालमिया, अमन अग्रवाल, राहुल डालमिया के विशेष मार्गदर्शन में होगा। जिसे भव्यता देने में सभी जुटे हैं।
आयोजन को भव्यता देने में जुटे सदस्य – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।