‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क

0
‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क

कानपुर का है मामला.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में फतेहपुर निवासी एक शख्स ने अपने ही सिर पर तीन इंच की कील ठोक ली थी. हालांकि, डॉक्टरों ने सर्जरी कर सफलतापूर्वक उसके सिर से कील निकाल कर उसकी जान बचा ली थी. अब शख्स ठीक हुआ तो अजीबोगरीब बातें करने लगा है. कहता है- कोई मेरे कान में कुछ न कुछ बोलता रहता है. उसी ने कहा कि अपने सिर में कील ठोक लो. मैंने नहीं ठोकी तो बार-बार कहने लगा. पहले धीरे से कहता था फिर जोर-जोर से कहने लगा. मैं क्या करता.. ठोक ली कील.
हैलट पीजीआई के न्यूरो विभाग में भर्ती फतेहपुर का साइकोसिस रोगी 21 साल का विजय कुछ पूछने पर यही बड़बड़ाता है. 17 जुलाई को उसने अपने सिर में चार इंच लंबी कील ठोक ली थी. डॉक्टर इसे नशे के बेइंतहा इस्तेमाल और न्यूरोकेमिकल्स की गड़बड़ी का केस बता रहे हैं. ऐसे रोगियों को कई बार गांवों में भूत-प्रेत, जादू-टोने का शिकार मान लिया जाता है.

डॉक्टरों के मुताबिक, अब उसकी हालत में सुधार है. त्वचा, हड्डी और तीन सुरक्षा लेयर को भेदते हुए घुसीन्यूरो विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह की देखरेख में विजय का ऑपरेशन हुआ है. चार इंच की कील उसके सिर के बीचो-बीच धंसी थी. सिर की त्वचा, हड्डी और दिमाग की तीन सुरक्षा लेयर यानी ड्यूरा, अराकनॉइड और पिया मेटर को भेदते हुए कील नसों तक पहुंच गई थी.
ड्यूरा सबसे बाहरी लेयर है जो ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड को सुरक्षा प्रदान करती है. इंसान दर्द का अनुभव ड्यूरा लेयर तक ही कर पाता है. अराकनॉइड और पिया मेटर पर चोट से दर्द महसूस नहीं होता है. ड्रिल मशीन से सिर के ऊपरी हिस्से को काटा. यह मुश्किल सर्जरी थी. डॉ. मनीष ने बताया- कील निकालने के लिए सिर पर ड्रिल मशीन चलानी पड़ी. एक हिस्सा काटना पड़ा. आसपास नसों का गुच्छा होने के कारण बेहद सावधानी से सर्जरी की. कील की वजह से नसों के फैलाव में अंतर आ गया है.
साइकोसिस से सुनाई देतीं आवाजें
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. धनजंय चौधरी ने कहा- अधिक शराब या नशा करने से व्यक्ति पागलपन का शिकार होकर साइकोसिस की चपेट में आ जाता है. साइकोसिस पीड़ित की धारणा विकृत हो जाती है. इसमें रोगी यथार्थ और कल्पना के बीच अंतर नहीं कर पाता. वह भ्रमित, विक्षिप्त विचार और असामान्य व्यवहार करने लगता है. उसके कानों में आवाजें आने लगती हैं. अत्यधिक तनाव और नींद की कमी साइकोसिस को बढ़ावा दे सकती है.
मिर्गी के दौरे आने लगे थे, तब बताया
सिर में कील ठोकने के बाद विजय ने किसी को नहीं बताया था. उसे मिर्गी के दौरे आने शुरू हुए तो परिजन डॉक्टर के पास गए. वहां सारा मामला सामने आया. उसे 17 जुलाई को हैलट लेकर आए. विजय के पिता घूरे ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करता था. नशे की लत लग गई. ढाई माह पहले ही वह फतेहपुर स्थित घर आ गया. घूरे और उसका छोटा बेटा अजय बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …