कपड़ों का उतर गया है रंग तो घर पर इस तरह से करें डाई, मिलेगी नई चमक | How to dye…

0
कपड़ों का उतर गया है रंग तो घर पर इस तरह से करें डाई, मिलेगी नई चमक | How to dye…
कपड़ों का उतर गया है रंग तो घर पर इस तरह से करें डाई, मिलेगी नई चमक

कपड़ो को घर पर कैसे करें डाई?

कुछ कपड़े ऐसे होते हैं, जो धुलने पर रंग छोड़ने लगते हैं और कुछ ही दिनों में ये काफी फीके और पुराने दिखाई देने लगते हैं. लोग कई बार इसी वजह लोग कपड़ों को फेंक देते हैं. लाइट कलर के कपड़ों को रंगना हो या फिर पुरानी ब्लैक पैंट्स के फीके रंग को फिर से डार्क करना हो, आप कुछ स्टेप्स में घर पर ही कपड़ों को रंग कर सकते हैं जिससे ये कपड़े फिर से नए जैसे दिखने लगते हैं और आप आराम से पहन सकते हैं.

कपड़ों पर तरह-तरह की डाई करके एक नया लुक दिया जाता है और इसमें कई तरह के डिजाइन बनाए जा सकते हैं, लेकिन ज्यादातर कपड़ों पर डाई करने की जरूरत तब पड़ती है जब रंग उतर जाता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे पुराने कपड़ों को डाई करके फिर से नया बना सकते हैं.

कैसे करें डाई का चुनाव

अगर आपको घर पर कपड़े रंगने हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक सही डाई का चुनाव करना होगा, क्योंकि अलग-अलग फैब्रिक के हिसाब से डाई करेंगे तभी अच्छा रिजल्ट मिलेगा. कॉटन, लिनेन, वूल फैब्रिक है तो ज्यादातर डाई इसके लिए सही रहेंगे, लेकिन सिंथेटिक मैटेरियल से बने कपड़ों के लिए आपको ऐसी डाई खरीदनी होगी जो इस तरह के कपड़ों के लिए तैयार की गई हो. इसलिए रंग खरीदने से पहले पैकेट पर लिखे निर्देशों को जरूर पढ़ लें.

ये भी पढ़ें

इस तरह से करें डाई को तैयार

सबसे पहले एक बड़े से बर्तन में इतना पानी गर्म करें जिसमें आपका पूरा कपड़ा आराम से भीग सके. फैब्रिक लेवल पर लिखी मात्रा के हिसाब से पानी में डाई डालें ताकि आपको बिल्कुल सही कलर मिल सके. डाई को पानी में अच्छी तरह किसी डंडी की मदद से मिला लें और इसमें थोड़ा सा डाई बाथ नमक भी मिला दें. इससे कपड़ों का रंग पक्का होने में मदद मिलती है.

कपड़े पर रंग करने का तरीका

जब पानी में उबाल आ जाए और डाई घुल जाए तो कपड़े को उसमें डुबा दें और किसी लंबी स्टिक की मदद से कपड़े को अच्छी तरह से भिगोएं और हल्के-हल्के घुमाते रहें ताकि डाई अच्छी तरह से कपड़े के हर हिस्से पर चढ़ जाए. कपड़े को कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक डाई में भीगा रहने दें. इसके बाद निकालकर एक बार सादा पानी से धो लें और फिर सुखा लें. ध्यान रखें कि डाई किए हुए कपड़ों को सीधे धूप में न सुखाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क