होली पर खरीद रही हैं सिल्क या बनारसी साड़ी, तो जान लीजिए कैसे करें रखरखाव | easy…

0
होली पर खरीद रही हैं सिल्क या बनारसी साड़ी, तो जान लीजिए कैसे करें रखरखाव | easy…
होली पर खरीद रही हैं सिल्क या बनारसी साड़ी, तो जान लीजिए कैसे करें रखरखाव

हैंडलूम साड़ियों का रखरखाव करने का तरीका.Image Credit source: pexels

फैशन में चाहे कितने भी बदलाव आ जाएं, लेकिन हैंडलूम साड़ियों से महिलाओं का लगाव कभी कम नहीं होता है. वहीं अगर बात फैमिली फंक्शन या फिर फेस्टिवल की हो तो बनारसी, सिल्क, कांजीवरम जैसी हैंडलूम साड़ियां रिच लुक देती हैं. 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को होली का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा. अगर आप इस होली अपने लिए कोई हैंडलूम साड़ी खरीदने जा रही हैं तो पहले जान लें कि उसका रखरखाव कैसे करना है.

हैंडलूम साड़ियां महंगी भी आती हैं और अगर सही से रखरखाव न किया जाए तो फैब्रिक की चमक फीकी पड़ने लगती है, इसलिए ऐसे में यह जरूरी है कि ये साड़ियां रखते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए, ताकि उनकी शेल्फ लाइफ लंबी रहे. तो चलिए जानते हैं.

साड़ी को अलमारी में रखते वक्त न करें ये गलती

अक्सर लोग कपड़ों को कीड़ों या फिर सीलन की गंध से बचाने के लिए नैप्थेलिन की गोलियां तह के बीच में रख देते हैं, लेकिन हैंडलूम साड़ियों खासतौर पर सिल्क फैब्रिक हो तो गलती से भी नेप्थलीन की गोलियां न रखें. इसके अलावा ध्यान रखें कि अगर आप कुछ समय के लिए हैंगर में साड़ी टांग रहे हैं तो वो हेंगर मेटल का न हो, नहीं तो फैब्रिक में जंग के दाग लग सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ऐसे बढ़ाएं साड़ियों की लाइफ

साड़ियों को फोल्ड करने के बाद ज्यादातर लोग या तो सीधे अलमारी में रख देते हैं या फिर प्लास्टिक बैग में डालकर रखते हैं, लेकिन हैंडलूम साड़ियों को मलमल के कपड़े या फिर कॉटन बैग में डालकर रखें. इसके बाद चाहे तो पॉलिथीन में डाल सकते हैं.

3-4 महीनों पर सुखाते रहें

हैंडलूम साड़ियों को कुछ महीनों के बाद अलमारी से निकालकर पंखे की या फिर खुली हवा में सुखाना चाहिए. इसके साथ ही उनकी तह को भी बदलते रहें. हैंडलूम साड़ियां तेज धूप में सुखाने से बचना चाहिए.

सिल्क की साड़ियों में परफ्यूम लगाते वक्त रखें ध्यान

आजकल परफ्यूम तो आमतौर पर सभी लगाते हैं, लेकिन अगर आपने सिल्क की साड़ी पहनी हुई है, तो कोशिश करें कि काफी दूर से स्प्रे करें, क्योंकि एक साथ अगर बहुत सारा परफ्यूम साड़ी पर पड़ता है तो हो सकता है कि उस जगह दाग पड़ जाए.

इन बातों का भी रखें ध्यान

हैंडलूम साड़ियों को हो सके तो ड्राई क्लीन ही करवाएं और कोशिश करें कि इन साड़ियों के ऊपर कोई भारी सामान न रखें. ऐसी जगह पर रखें जहां इसके फैब्रिक में नमी लगने का डर न रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क