नासिक घूमने जा रहे हैं तो आसपास की इन खूबसूरत जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर |…

0
नासिक घूमने जा रहे हैं तो आसपास की इन खूबसूरत जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर |…
नासिक घूमने जा रहे हैं तो आसपास की इन खूबसूरत जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Best Tourist Places To Visit Near NashikImage Credit source: ( Credit : raj_patil_.01 )

नासिक महाराष्ट्र में गोदावरी नदी के तट पर स्थित लोकप्रिय शहर है. वहां टूरिस्टों के घूमने के लिए भी बहुत सारी जगह हैं. हर 12 साल में यहां कुंभ का मेला लगता है. माना जाता है कि इसका इतिहास रामायण से जुड़ा हुआ है और यहां कई सारे मंदिर हैं. शिरडी औरत्र्यंबकेश्वर मंदिर भी नासिक के पास ही स्थित हैं. साथ ही यहां पर टूरिस्ट के घूमने के लिए किले, झरने और बहुत सी जगह मौजूद हैं. क्योंकि इस शहर का इतिहास बहुत पुराना है. ऐसे में यहां घूमने के लिए कई जगह मौजूद हैं. जिससे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

अगर आप भी शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो नासिक की इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां पर कई जगह तो इतिहास से जुड़ी हैं साथ ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को मोह लेगी.

अंजनेरी हिल्स

त्र्यंबकेश्वर से 10 किमी की चढ़ाई पर अंजनेरी हिल्स स्थित है. इन पहाड़ियों पर आकर्षक गुफा है. साथ ही इस गुफा के अंदर भगवान हनुमान जी को समर्पित एक मंदिर है. इस स्थान को भगवान हनुमान का जन्मस्थान माना जाता है. साथ ही यहां पर अंजनी माता का भी मंदिर स्थित है. तीर्थयात्री और ट्रेकर्स यहां आपको देखने को मिल सकते हैं. मंदिर 4,200 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है और वहां पहुंचने के लिए तीन पहाड़ों पर चढ़ना पड़ता है.

रतनवाड़ी

रतनवाड़ी नासिक के पास ही स्थित हैं. यहां की खूबसूरती बहुत ही मनमोहक है. ऐसे में ये जगह नेचर लवर के घूमने के लिए बेस्ट है. ये गांव महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है. यहां के प्रकृतिक दृश्य पहाड़ और चारो तरफ हरियाली ही हरियाली आपका मन मोह लेगी. कहा जाता है कि जून-जुलाई के मौसम में भी यहां का मौसम सुहावना रहता है. यहां आप आर्थर झील और रतनगढ़ फोर्ट जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. साथ ही यहां आपको ट्रेकिंग और हाईकिंग करने का मौका मिल सकती है.

देवी सीता की गुफा

देवी सीता की गुफा नासिक सेंट्रल बस स्टैंड से लगभग 3 किमी की दूरी पर पंचवटी क्षेत्र में स्थित है. मान्यता है कि देवी सीता वनवास के दौरान कुछ दिनों तक इसी गुफा में रहीं थीं. यहां पर दर्शन करने के लिए आपको भक्तों की भारी भीड़ भी मिल सकती है.

सूर्यमल हिल्स स्टेशन

सूर्यमल हिल्स स्टेशन मुंबई से तकरीबन 143 किमी और नासिर के 86 किमी दूरी पर स्थित है. ये महाराष्ट्र का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन है. यहां पश्चिमी घाट के खूबसूरत नजारे और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही यहां आप देवबंद मंदिर और अमला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी घूमने जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क