किस्मत हो तो ऐसी! शख्स ने दिया इस्तीफा, कंपनी ने 300% हाइक देकर रोक लिया | Google…

0
किस्मत हो तो ऐसी! शख्स ने दिया इस्तीफा, कंपनी ने 300% हाइक देकर रोक लिया | Google…

कोविड के दौरान और इसके बाद आपने एक शब्द बराबर सुना होगा ले ऑफ. अंग्रेजी के इस शब्द का मतलब होता है छंटनी करना और ये ले-ऑफ सिर्फ छोटी कंपनियों ने नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी एमएनसी ने भी किया. जिसमें गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी कई कंपनियां शामिल थी. लेकिन इन दिनों गूगल की एक खबर चर्चा में है. जहां उसने अपने कर्मचारी को रोकने के लिए ऐसा ऑफर दे दिया. जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

गूगल में काम करने वाले लोग इस बात को जानते हैं कि यहां उन्हें ऐसा कंफर्ट मिलता है कि कर्मचारी चाहकर भी नौकरी नहीं छोड़ पाता है, फिर भी अगर कोई जाना चाहे तो गूगल अपने कर्मचारी को रोकने का जान लगा देता है. अब इस मामले को ही देख लीजिए जहां गूगल ने अपने कर्मचारी को रोकने के लिए 300 परसेंट इंक्रीमेंट दिया है. इस बात का खुलासा उस कंपनी के सीईओ ने किया है जिस कंपनी में वह कर्मचारी गूगल छोड़कर जाने वाला था.

क्यों किया गूगल ने ऐसा?

इस बात का खुलासा बिग टेक्नोलॉजी पॉडकास्ट में पर्प्लेक्सिटी एआई के CEO अरविंद श्रीनिवास ने किया. जहां उन्होंने बताया कि गूगल के सर्च इंजन में काम करने वाले एक शख्स को हमने हायर करने के बारे में सोचा. हमने उसे अच्छा-खासा ऑफर भी दिया. लेकिन गूगल उसे किसी भी कीमत पर अपने उस एम्पलाइज को नौकरी से जाने नहीं दे रही. ऐसे में गूगल ने उसे इतनी बड़ी हाइक दे दी मैं भी हैरान रह गया.

ये खबर चौंकाने वाली इसलिए क्योंकि पिछले साल ही गूगल ने 12000 लोगों का ले ऑफ किया था. लोगों को ये समझ नहीं रहा है कि एक तरफ गूगल ले ऑफ कर रही है और वहीं दूसरी तरफ
इतनी बड़ी हाइक दे रही है. इसके बारे में अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि टेक कंपनियां इस बात को लेकर थोड़ा गंभीर रहती है कि कोई उनका खास बंदा किसी दूसरी कंपनी ना चला जाए क्योंकि इससे दूसरी कंपनियों को सीधे तौर पर फायदा मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क| गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां – भारत संपर्क| मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क