बिजी लाइफस्टाइल के कारण नहीं जा पाती हैं जिम, तो घर पर ही इन एक्टिविटी को करें |…

0
बिजी लाइफस्टाइल के कारण नहीं जा पाती हैं जिम, तो घर पर ही इन एक्टिविटी को करें |…
बिजी लाइफस्टाइल के कारण नहीं जा पाती हैं जिम, तो घर पर ही इन एक्टिविटी को करें

घर पर करें ये आसान एक्सरसाइजImage Credit source: bojanstory/E+/Getty Images

महिलाओं हर घर की नींव होती है. वो घर में रहने वाले सदस्य की जरूरतों का ख्याल रखती हैं. लेकिन अपना ख्याल रखना भूल जाती है. खासकर अगर हम बात करें वर्किंग वुमन, उन्हें अपने लिए बिल्कुल समय नहीं मिल पाता है. महिलाएं अक्सर बढ़ते वजन को लेकर परेशान रहती हैं. जिसे कम करने के लिए वो सुबह उठकर गर्म पानी और डाइट बहुत से प्रयास करती हैं. कई महिलाएं जिम जाने की सोचती हैं. लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण जिम जाना मुमकिन नहीं हो पाता है.

ऐसे में महिलाएं बिना जिम जाए घर पर ही अपने आप को फीट रख सकती हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें बस अपने लिए थोड़ा सा समय निकालना होगा. जो महिलाएं जिम नहीं जा पाती वो घर पर इन आसान एक्सरसाइज को कर फिट रह सकती हैं.

जब हमने इस विषय पर फिटनेस एक्सपर्टमुकुल नागपाल से बात की तो उन्होंने हमें चार आसान घर पर करी जाने वाली एक्सरसाइज के बारे में बताया. जिसमें प्लैंक, स्क्वाट्स, जंपिंग जैक और ट्राइसेप्स डिप्स एक्सरसाइज शामिल हैं. चलिए जानते है इसेक बारे में.

घर पर कौन-सी एक्सरसाइज करना होगा सही?

प्लैंक एक्सरसाइज

Plank Exercise

प्लैंक एक्सरसाइज करने से आपके पेट की मसल्स को मजबूती मिलती है. अगर आप रोजाना 1 से 2 मिनट भी इस एक्सरसाइज को कर लेती हैं, तो इससे आपको बैली फैट कम करने में मदद मिल सकती है. इसे करने के लिए आपको कुछ सेकेंड के लिए अपने पैरों के पंजों और कोहनी पर शरीर का भार डालना होगा और फिर वापस नॉर्मल पोजीशन में आना होगा.

स्क्वाट्स एक्सरसाइज

Squats Exercise

ये एक्सरसाइज आपकी लोअर बॉडी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इसे करने के लिए आपको सीधे खड़े हो जाना है. फिर अपने दोनों हाथों को सामने की तरफ करें. फिर अपने दाएं हाथ की हथेली को बांय कंघे पर रखें और बांय हाथ की हथेली को दाएं हाथ के कंधे पर रखें. इसके बात आपको उठक बैठक करने वाली प्रक्रिया को अपनाना है. इससे आपकी थाई मसल्स मजबूत होंगी. साथ में ही वजन को कम करने में भी मदद मिल सकती है.

जंपिंग जैक

Jumping Jack

घर पर एक्सरसाइज करने के लिए ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है. इसमें आपको अपने हाथ और पैरों दोनों को एक साथ खोलना है और स्टार शेप बनानी है. फिर जंप करते हुए आपको अपने हाथ और पैरों को वापिस नॉर्मल पॉजिशन में लाना है. इस प्रक्रिया को वापिस दोहराना है. ये आपकी कार्डियो फिटनेस को बेहतर बनाती है.

ट्राइसेप्स डिप्स एक्सरसाइज

Triceps Dips Exercise

ट्राइसेप्स डिप्स एक्सरसाइज आपके कंधे और पीठ को मजबूत बनाती है. इसे करने के लिए आपको किसी कुर्सी और कम ऊंचाई वाले टेबल का इस्तेमाल करना होता है. जिसकी ऊंचाई एक फीट से ज्यादा न हो. इसके बाद टेबल या कुर्सी की तरह अपनी कमर करते खड़ें और फिर अपने दोनों हाथों को टेबल कर रखकर पूरी बॉडी का भार हाथों पर डालकर, ऊपर से नीचे की तरफ जाएं और उसे वापस दोहराएं.

लेकिन अगर आप इन एक्सरसाइज की शुरुआत किसी एक्सपर्ट की निगरानी में करेंगे तो आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा. क्योंकि गलत तरीके से कई एक्सरसाइज से आपको नुकसान भी पहुंच सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क| GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क