छठ पूजा पर पहन रही हैं बनारसी साड़ी, तो इन एक्ट्रेसेस के लुक से लें स्टाइलिंग…
रूपाली गांगुली ने बनारसी फैब्रिक में हैवी साड़ी पहनी है. साथ ही नेक चैन और कंट्रास्ट में आर्टिफिशियल ईयररिंग्स, बैंगल्स और रिंग कैरी की है. साथ ही पफ और ब्रेडेड में हेयर स्टाइल किया है, एक्ट्रेस का ये लुक क्लासी लग रहा है. आप भी उनके इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. ( Credit : rupaliganguly )
