दम है तो छिपे कुत्ते को ढूंढकर दिखाएं, दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर

0
दम है तो छिपे कुत्ते को ढूंढकर दिखाएं, दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर
दम है तो छिपे कुत्ते को ढूंढकर दिखाएं, दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर

क्या आपको कुत्ता दिखा?Image Credit source: Instagram/@fortbendmd

Spot The Hidden Dog: सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में इन दिनों दिमाग को चकरा देने वाली बहुत-सी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ या ‘ब्रेन टीजर’ कहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक मायावी कुत्ता छिपा हुआ है. शर्त यह है कि आपको यह कुत्ता सिर्फ 10 सेकंड में ढूंढकर बताना है.

पहेलियां सुलझाना जहां कुछ लोगों के लिए चुटकी बजाने जितना आसान काम है, वहीं कुछ के लिए यह टेढ़ी खीर है. क्योंकि, ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर दिखने में जितनी सरल लगती है, उतनी ही नजरों को धोखा देती है. लेकिन रिसर्च कहती है कि ऐसी पहेलियों की गुत्थी सुलझाने से दिमाग की अच्छी कसरत हो जाती है. अब जरा नीचे दी गई तस्वीर पर गौर फरमाइए.

Dog Optical Illusion 1

Image Credit: Instagram/@fortbendmd

यह वायरल तस्वीर इंस्टाग्राम पर @fortbendmd नामक अकाउंट पर शेयर की गई है. पहली नजर में यह एक दाढ़ी वाले बूढ़े व्यक्ति का चेहरा लगती है. लेकिन आर्टिस्ट ने बड़ी ही चतुराई से इस व्यक्ति के चेहरे के अंदर एक कुत्ता छिपा दिया है. चुनौती यह है कि अगर आप इसे 10 सेकंड में ढूंढ लेते हैं, तो माना जाएगा कि आपकी नजर बाज जैसी तेज है. ये भी देखें: Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा है एक मायावी जानवर, देखें आपकी नजर से बच पाता है क्या

लेकिन ‘मायावी’ कुत्ते को ढूंढने के लिए आपको इस तस्वीर को अलग नजरिए से देखना होगा. अगर आपने कुत्ता देख लिया है, तो आपको बहुत-बहुत बधाई, और अगर आप उसे अब तक ढूंढ ही रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. फोन को उल्टा करके देखिए, आपको पालतू कुत्ता दिख जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? – भारत संपर्क| छठ पूजा के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 घाट, देखने लायक होता है नजारा| शुभमन गिल को अचानक क्या हुआ? लगातार 9 मैच में नाकाम हुए भारतीय कप्तान – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : 25 वर्षों की गौरवशाली कृषि यात्रा’ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Amitabh Bachchan Film: जब अमिताभ ने सैफ की एक्स वाइफ संग मचाया धमाल, दे डाली… – भारत संपर्क