IIM CAT 2025 Admit Card Date: कैट परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड इस डेट को होगा…
एग्जाम 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.
Image Credit source: getty images
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 नंवबर को जारी किया जाएगा. रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 30 नंवबर को किया जाएगा. इस बार एग्जाम का आयोजन आईआईएम कोझिकोड की ओर से किया जाएगा.
कैट 2025 परीक्षा का आयोजन देश भर के लगभग 170 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर तीन सेशन में आयोजित किया जाएगा. हाॅल टिकट में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि, शिफ्ट समय, परीक्षा केंद्र का पता सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
CAT 2025 Admit Card How to Download: कैट 2025 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए कैट 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
CAT 2025 Exam Pattern: कैट 2025 परीक्षा पैटर्न क्या है?
एग्जाम में तीन मेन सेक्शन होंगे. मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (VARC), डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (DILR) और मात्रात्मक क्षमता (QA). एग्जाम का समय 120 मिनट का होगा और प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट का समय आवंटित किया गया है. उम्मीदवार परीक्षा के दौरान सेक्शन के बीच स्विच नहीं कर पाएंगे.
कुल 66 प्रश्न होंगे, जो बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और टाइप-इन-द-आंसर प्रारूप में होंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर तीन अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटे जाएंगे. परीक्षा में सफल कैंडिडेट आईआईएम के एमबीए प्रोग्राम में दाखिले के योग्य होंगे. एडमिशन कैट स्कोर और इंटरव्यू के लिए होता है.
ये भी पढ़ें – देश भर के 8000 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, तैनात हैं 20000 शिक्षक
