एसईसीएल की जमीन पर कब्जा कर अवैध खरीदी बिक्री का चल रहा बड़ा…- भारत संपर्क

0

एसईसीएल की जमीन पर कब्जा कर अवैध खरीदी बिक्री का चल रहा बड़ा खेल

कोरबा। जिले की कुसमुण्डा खदान क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर अवैध खरीदी बिक्री का बड़ा खेल चल रहा हैं। जिसमें भोले भाले ग्रामीणों के साथ ही साथ दीगर प्रदेशों व जिलों से आए लोग यहां जमीन की खरीदी कर रहें हैं, उन्हे भूमाफियाओं द्वारा बरगलाते हुए यह कह कर जमीन बेची जा रही है की पूरा क्षेत्र एसईसीएल का है जिसमें वर्षों से लोग रह रहें है,कुछ नही होगा,और यदि खदान के नाम पर जमीन ली भी जाती है तो मलबे का अच्छा खासा मुआवजा मिलेगा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत सी एमपीडीआई कॉलोनी और ग्राम बरपाली के ठीक मध्य डंपिंग किनारे नर्सरी है। यहां हरे भरे पेड़ पौधों को काट कर रातों रात मकान बनाकर बेचा जा रहा है। हालांकि ये आज की बात नही ये खेल बीते लगभग एक साल से चल रहा है। किसी तरह की कार्यवाही नही होने से भू माफियाओं के हौसले बुलंद है। मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को कवरेज की तो लोगों ने ऑफ कैमरा जमीन खरीदी की बात स्वीकारी है। यहां बड़े बड़े जमीन पर अवैध निर्माण कर किराए के लिए चाल बनाए गए हैं। 3 से 5 डिसमिल प्लाट काटकर 20 से 30 हजार में बेचा जा रहा है। वर्तमान में यहां सैकड़ों की संख्या में मकान बन चुके हैं,और रोज बन भी रहें हैं। अब मामला सामने आने के बाद एसईसीएल ने आनन फानन में एसडीएम कटघोरा को पत्र लिखकर अवैध कब्जे को रोकने की बात कही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क