ई-टिकट का अवैध कारोबारी पकड़ाया, आरोपी के पास से 30 हजार 692…- भारत संपर्क

0

ई-टिकट का अवैध कारोबारी पकड़ाया, आरोपी के पास से 30 हजार 692 रूपए के 14 ई-टिकट जब्त

कोरबा। आरपीएफ ने ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले एक आरोपी पकड़ा है। आरोपी के पास से 30 हजार 692 रूपए के 14 ई-टिकट जब्त किया गया है। आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है।आरपीएफ के सुरक्षा बलों ने बताया कि कुसमुंडा कबीर चौक के पास स्थित कंप्यूटर सेंटर का संचालक ई-टिकट का अवैध रुप से कारोबार कर रहा था। इसकी सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। संचालक कबीर चौक निवासी को पकड़ लिया। उसके पास से पर्सनल आईडी से बनी 14 ई-टिकट जब्त किया गया है। इसकी कुल कीमत लगभग 30 हजार 692 रुपए है। बताया जा रहा है कि रेलवे ई-टिकट का अवैध रुप से कारोबार करने वालों पर लंबे समय बाद कार्रवाई हुई है। इसके पहले जून माह में हुई थी। टिकट का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …| करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क| Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू! – भारत संपर्क