ई-टिकट का अवैध कारोबारी पकड़ाया, आरोपी के पास से 30 हजार 692…- भारत संपर्क
ई-टिकट का अवैध कारोबारी पकड़ाया, आरोपी के पास से 30 हजार 692 रूपए के 14 ई-टिकट जब्त
कोरबा। आरपीएफ ने ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले एक आरोपी पकड़ा है। आरोपी के पास से 30 हजार 692 रूपए के 14 ई-टिकट जब्त किया गया है। आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है।आरपीएफ के सुरक्षा बलों ने बताया कि कुसमुंडा कबीर चौक के पास स्थित कंप्यूटर सेंटर का संचालक ई-टिकट का अवैध रुप से कारोबार कर रहा था। इसकी सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। संचालक कबीर चौक निवासी को पकड़ लिया। उसके पास से पर्सनल आईडी से बनी 14 ई-टिकट जब्त किया गया है। इसकी कुल कीमत लगभग 30 हजार 692 रुपए है। बताया जा रहा है कि रेलवे ई-टिकट का अवैध रुप से कारोबार करने वालों पर लंबे समय बाद कार्रवाई हुई है। इसके पहले जून माह में हुई थी। टिकट का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है।