कोनी थाना छेत्र में फैल रहा अवैध कबाड़ का कारोबार- भारत संपर्क

0
कोनी थाना छेत्र में फैल रहा अवैध कबाड़ का कारोबार- भारत संपर्क




कोनी थाना छेत्र में फैल रहा अवैध कबाड़ का कारोबार – S Bharat News























यूनुस मेमन

बिलासपुर
कोनी थाना अंतर्गत गतोरी में कई सालो से धड़ल्ले से चल रहा है कबाड़ का अवैध कारोबार। बिना लाइसेंस और प्रशासन की अनुमति के बिना भी होता है करोड़ों का कारोबार। इस कारोबार में किसी का नहीं है नियंत्रण, धड़ल्ले से फल-फूल रहा है अवैध कारोबार। छोटे बच्चों को धंधे में लगा कर धकेल रहे अपराध की दुनिया में, जिले में दो दर्जन से अधिक कबाड़ के व्यवसायी हैं। जो साल में करोड़ों का कारोबार करते हैं। जिले में इन दिनों धड़ल्ले से कबाडिय़ों का अवैध कारोबार चल रहा है। इसी प्रकार गतोरी मे दो कबाड़ी की अवैध दुकान है जहा जोरों से कबाड़ का धंधा चल रहा है जिससे चोरी की घटनाएं भी बहुत बढ़ गई है शिकायत के बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क