सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की…- भारत संपर्क

0
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की…- भारत संपर्क




सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की कार्यवाही – S Bharat News























अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सिरगिट्टी पुलिस ने 26 लीटर महुआ शराब जप्त किया है , जिसकी कीमत ₹5200 है ।इस मामले में पुलिस ने नयापारा निवासी चांद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गजरा चौक हरदी चुचुहिया पारा तिराहा फदहा खार के पास एक युवक कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर 19 वर्षीय चांद खान को पकड़ा तो उसके पास से 26 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ।

एक अन्य मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने ही भरनी परसदा निवासी विनोद महार के पास से 30 पाव देसी शराब पकड़ा है, जिसकी कीमत ₹2700 है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गजरा चौक के पास देसी शराब बेची जा रही है ।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने विनोद महार को पकड़ा, जिसके पास से सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर देसी शराब मिली। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत दोनों कार्रवाई की है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क