मौसम में बदलाव का सेहत पर पड़ रहा असर, सरकारी और निजी…- भारत संपर्क
मौसम में बदलाव का सेहत पर पड़ रहा असर, सरकारी और निजी अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
कोरबा। मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। शासकीय व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या लगभग 700 से 800 पहुंच रही है। इसके अलावा भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बदली और धूप का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। शासकीय व जिला अस्पताल में के ओपीडी काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग रही है।बताया जा रहा है कि ओपीडी में सबसे अधिक मरीज बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं पहुंच रहे हैं। इसमें से अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, जुखाम सहित अन्य मौसमी बीमारियों से पीडि़त हैं। प्रतिदिन लगभग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में औसतन 700 से 800 के करीब मरीज ओपीडी में डॉक्टरों से इलाज कराने पहुंच रहे हैं। वहीं आईपीडी की संख्या में भी इजाफा हुआ है। प्रतिदिन लगभग 60 से 70 मरीज भर्ती के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कोरबा मेन रोड स्थित रानी धनराज कुंवर सरकारी अस्पताल सहित अन्य शासकीय व निजी अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को मौसम की वजह से सेहत और खान-पान में विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। मरीजों को ओपीडी काउंटर में पर्ची लेने के लिए कतार में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं चिकित्सकों की सलाह पर अलग-अलग बीमारियों की जांच कराने के लिए लैंब में खून, यूरिन सहित अन्य सैंपल के लिए लंबी कतार लग रही है। इससे मरीज व परिजन परेशान हो रहे हैं।