*Impact of  Ground Zero E News:- छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड, देर रात शराब के…- भारत संपर्क

0
*Impact of  Ground Zero E News:- छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड, देर रात शराब के…- भारत संपर्क

( सजन बंजारा की रिपोर्ट )

जशपुरनगर। जिले के फरसाबहार विकासखंड के डुमरिया छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक ने मानवता को शर्मशार करने वाली घटना को अंजाम दिया था.उन्होंने शाम को खाना खा रहे बच्चों को बेदम पिटाई कर उन्हें हॉस्टल प्रांगण से ही रातो रात बाहर कर दिया था.मामले को लेकर ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने सबसे पहले प्रकाशन किया था.जिसके बाद आज रविवार को मण्डल संयोजक विकास खण्ड-फरसाबहार द्वारा दिए गए प्रतिवेदन शासकीय प्री. मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास, डुमरिया में पदस्थ श्री नरसिंह मलार्ज, अधीक्षक (श्रेणी “द”) द्वारा दिनांक 06.07.2024 को शाम को नशे की हालत में छात्रावास में निवासरत् छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार तथा मार-पीट किए जाने के पश्चात अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

यह थी खबर

Breaking jashpur:-हॉस्टल अधीक्षक का आतंक, शराबखोरी कर खाना खा रहे बच्चों पर जमकर की मारपीट,हॉस्टल से सभी बच्चों को बाहर निकाला,देर रात ग्रामीणों का हंगामा,सभी बच्चे रात के अंधेरे में पैदल गए घर,ग्रामीणों ने की कड़ी कार्यवाही की मांग..!* https://groundzeroenews.co.in/big-breaking-jashpur-terror-of-hostel-superintendent-students-who-were-eating-after-consuming-alcohol-were-beaten-up-all-students-were-thrown-out-of-the-hostel-villagers-created-ruckus-late-at-n/

छात्रावास अधीक्षक श्री नरसिंह मलार्ज का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरित कदाचार एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में होने के फलस्वरुप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 एक (क) के तहत् श्री नरसिंह मलार्ज, अधीक्षक, श्रेणी “द” को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

IMG 20240707 204830
निलंबन अवधि में श्री मलार्ज, छात्रावास अधीक्षक, श्रेणी “द” का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर निर्धारित किया जाता है, इन्हे निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…| *उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…| सामने आए खामेनेई के इरादे, परमाणु डील पर अमेरिका-यूरोप को ऐसे मात देगा ईरान – भारत संपर्क