सीपीआरएमएस-एनई की बैठक में लिए गए अहम निर्णय- भारत संपर्क
सीपीआरएमएस-एनई की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
कोरबा। रायपुर में कोल इंडिया के गैर-कार्यकारियों के लिए अंशदायी सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा योजना (संशोधित) ट्रस्ट के न्यासी बोर्ड की छठी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की मेजबानी एसईसीएल ने की।
बैठक की अध्यक्षता विनय रंजन, सीआईएल के निदेशक (पी एंड आईआर) तथा न्यासी बोर्ड, सीपीआरएमएस-एनई (संशोधित) ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय रंजन ने की। ट्रस्ट के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए। कोल इंडिया के डायरेक्टर (एफ) मुकेश अग्रवाल को ट्रस्ट के नए सदस्य के रूप में शामिल करके ट्रस्ट का पुनर्गठन किया जाएगा। ट्रस्ट के वैधानिक ऑडिट के लिए सीए फर्म की नियुक्ति और पिछले वित्तीय वर्षों के ऑडिट किए गए खातों को अपनाने का फैसला लिया गया। बैठक में सीपीआरएमएस-एनई का सदस्य बनने का एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है। सदस्य बनने के लिए 60 हजार रुपए देने होंगे। 31 मार्च, 2025 तक सदस्य बन सकते हैं। हॉस्पिटल इम्पैनल नहीं हैं, उसमें इलाज कराने पर सीजीएचएस दर से भुगतान किया जाएगा, इसको लेकर सहमति बनी। दिव्यांग बच्चे को सलाना 50 हजार ओपीडी मद में भुगतान होगा। जीवन प्रमाण पत्र सीआईएल के ई-मेल आईडी पर भेजने का निर्णय हुआ। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि 8 लाख रुपए समाप्त होने के फिर कैसे इलाज होगा। बताया गया है कि फंड की स्थिरता के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा के संदर्भ में बीओटी की अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। बैठक में मुकेश अग्रवाल, डायरेक्टर (एफ), सीआईएल, केशव राव, डायरेक्टर (पी) एमसीएल, एचएन मिश्रा, डायरेक्टर (पी) सीसीएल, गौतम बनर्जी, जीएम (एमपी एंड आईआर), सीआईएल, सदस्य सचिव पी माधव नायक, (बीएमएस), शंकर प्रसाद बेहरा (एचएमएस), अशोक चंद्र यादव (एआईटीयूसी) और वीएम मनोहर (सीआईटीयू) सम्मिलित रहे।