पारिवारिक विवाद में दो युवकों नर ईंट मारकर तीसरे को किया …- भारत संपर्क
सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम करमा हाई स्कूल के आगे मेन रोड में नेवासा निवासी घनश्याम साहू और राधेश्याम साहू ने आपसी विवाद के बाद शिवरात्रि साहू के सर पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया। शिवरात्रि साहू को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। इधर उसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घनश्याम साहू और राधेश्याम साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला कि दोनों परिवार के बीच में पुराना विवाद है इस वजह से शिवरात्रि साहू के सर पर हमला कर उसके सर और चेहरे पर चोट पहुंचाई गई थी।