बिहार में होगी प्रधान शिक्षकों के 40 हजार पदों पर बहाली, एक अभ्यर्थी को 3 बार…

0
बिहार में होगी प्रधान शिक्षकों के 40 हजार पदों पर बहाली, एक अभ्यर्थी को 3 बार…
बिहार में होगी प्रधान शिक्षकों के 40 हजार पदों पर बहाली, एक अभ्यर्थी को 3 बार मिलेंगे मौके

BPSC जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकता है. Image Credit source: freepik

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रधान शिक्षकों के करीब 40 हजार पदों पर बहाली करेगा. भर्ती परीक्षा आयोजन बीपीएससी की ओर से ही किया जाएगा. एक अभ्यर्थी को तीन बार परीक्षा में शामिल होने के मौका मिलेगा. आयोग जल्द ही इस बहाली का विज्ञापन जारी कर सकता है. ये भर्तियां राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में की जाएंगी.

BPSC ने हाल ही में अनुभवी शिक्षकों को हेडमास्टर बनाने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में प्रधान शिक्षक नियुक्ति एवं सेवा शर्त नियमावली 2024 लागू की गई है. इस नियमावली में हेडमास्टर की नियुक्ति से संबंधित दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. प्रधान शिक्षक नियुक्ति एवं सेवा शर्त नियमावली 2024 के अनुसार बीपीएससी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 40,000 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. सभी अभ्यर्थियों को तीन मौके मिलेंगे. बीपीएससी शिक्षा विभाग के परामर्श से परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न तैयार करेगा.

ये भी पढ़ें – 10वीं पास के लिए निकली नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

इन्हें मिलेगा प्रमोशन

बिहार सरकारी प्राथमिक विद्यालय शिक्षक नियमावली 2018 के दायरे में आने वाले शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं हैं. वे पात्रता एवं रिक्ति के अनुसार प्रोन्नति के जरिए प्रधानाध्यापक बन सकेंगे. इसके साथ ही इस नियमावली में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक का स्थानांतरण कर दिया जाएगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा किसी प्रधान शिक्षक का जिले से बाहर भी स्थानांतरण किया जा सकता है.

कौन दे सकता है परीक्षा?

जिन शिक्षकों के पास सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम 8 वर्ष का शिक्षण का अनुभव है. वह परीक्षा में शामिल होने के योग्य हैं. नियुक्ति वर्ष की एक अगस्त को 58 वर्ष या उससे कम आयु वाले और स्थानीय विद्यालयों में कार्यरत प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.प्रधानाध्यापक का वेतन एवं अन्य भत्ते वित्त विभाग के परामर्श से निर्धारित किए जाएंगे.

बता दें बिहार शिक्षक भर्ती तीसरा चरण के लिए परीक्षा का आयोज 7 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएगा. नतीजे 24 मार्च तक घोषित किए जा सकते हैं. तीसरे चरण के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के शिक्षकों की भर्तियां होनी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क