लगरा में तीन भाइयों ने मिलकर किया था पिता के हत्यारे का…- भारत संपर्क

लगरा में हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।अपने पिता तिलक केवट की हत्या का बदला लेने और मां को टोनही कहने वाले 30 वर्षीय छत लाल केवट की तीन भाइयो हेमंत केवट, धर्मेंद्र केवट और जितेंद्र केवट ने हत्या कर दी थी। जमीन को लेकर दोनों परिवार में लंबे समय से दुश्मनी थी। इसी दुश्मनी में छत लाल केवट और संतोष केवट ने करीब 10 साल पहले तिलक केवट की हत्या कर दी थी और जमानत पर छूट कर बाहर आए थे। मौका पाकर 19 अगस्त को तीनों भाइयों ने फरसा मारकर छत लाल केवट की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने हेमंत केवट और धर्मेंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन एक आरोपी जितेंद्र केवट भाग गया था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जितेंद्र केवट रतनपुर महामाया मंदिर के पास घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। जितेंद्र केवट के पास से ही लोहे का फरसा बरामद किया गया है , जिसे उसने घर में स्थित धान कोठी में छुपा कर रखा था।
error: Content is protected !!