बाइक सवार को बचाने के चक्कर में लाल खदान ओवर ब्रिज के पास बस…- भारत संपर्क

रविवार सुबह लाल खदान रेलवे ओवर ब्रिज के पास बस पलट गयी। इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि जयेश सर्विस के बस का चालक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस पर नियंत्रण खो बैठा और यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में छोटे-छोटे बच्चों समेत करीब दर्जन भर लोगों को चोटें आई है, वहीं दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

दुर्घटना के बाद यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई, तो वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। सभी घायलों को संजीवनी 108 के जरिए स्वास्तिक, लाइफ केयर और जिला अस्पताल एवं सिम्स भेजा गया। तो वहीं क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को उठाया गया। तोरवा पुलिस मौके पर जाम क्लियर करने के साथ पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
