सारंगढ़ में इंनश्युरेस मैच्युरीटी का 45 लाख दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी, आरोपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सारंगढ़ में इंनश्युरेस मैच्युरीटी का 45 लाख दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी, आरोपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

सारंगढ़, प्रार्थी कैलाश प्रसाद मेहर पिता गंगा प्रसाद मेहर उम्र 60 वर्ष निवासी कनकबीरा द्वारा चौकी कनकबीरा से विगत 8 माह पूर्व प्रार्थी के मोबाईल में मैक्स लाईफ इनश्युरेंस कम्पनी का प्रधिकृत अधिकारी बता कर इंनश्युरेस मैच्युरीटी का 45 लाख रूपये दिलाने का लालच देकर धीरे धीरे पीडित से विभिन्न शुल्को के नाम से कुल 11 लाख रूपये की ठगी करने का रिपोर्ट दर्ज कराने पर चौकी कनकबीरा में  अपराध कमांक 495/24 धारा 420 भादवि कायम कर अज्ञात मोबाईल धारको आरोपी की पता साजी कि जा रही थी l

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा ने चौकी प्रभारी कनकबीरा के नेतृत्व में साइबर व पुलिस चौकी कनकबीरा के स्टाफ के साथ में एक विशेष टीम का गठन किया गया l टीम के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल,  एसडीओपी स्नेहिल साहु के मार्ग दर्शन एवं डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा की सतत

निगरानी में टीम के द्वारा हरीद्वार, दिल्ली, गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में संदेहीयो की पता साजी कर कई स्थानो में छापेमारी की गई इस अभियान में बैंक खातो की जांच, मोबाईल नंबरों के विश्लेषण कर एक आरोपी सागर जाटव को  गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के मोबाईल धारको से फोन में बात कर उनसे बीमा कंपनी से पैसा निकलवाने के लिए रकम मांग कर रूपये की ठगी करना बताया l

उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर चौकी प्रभारी कनकबिरा, सहायक उप निरीक्षक चक्रधर सिंह राठौर साइबर सेल,  प्रधान आरक्षक भीम सिंह सिदार, धनेश्वर उराव,  दिगंबर पटेल का विशेष योगदान रहाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

H-1B वीजा: पुराने धारकों को तुरंत US लौटने की जरूरत नहीं, 1 लाख डॉलर फीस सिर्फ नए… – भारत संपर्क| *बगीचा में आधुनिक इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ,सीएम विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पहनें बंधेज साड़ी, यहां देखें कलर और डिजाइन| Asia Cup 2025: सुपर-4 के पहले मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरी श्रीलंकाई … – भारत संपर्क| रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान का मंत्री ने किया समर्थन, कहा- बा… – भारत संपर्क