पलक झपकते ही उड़ीसा के गैंग ने घर से किया चांदी का पायल पर- भारत संपर्क

0
पलक झपकते ही उड़ीसा के गैंग ने घर से किया चांदी का पायल पर- भारत संपर्क




पलक झपकते ही उड़ीसा के गैंग ने घर से किया चांदी का पायल पर – S Bharat News























अपने घर के आस-पास अनजान घुमंतू लोगों से हो जाइए सावधान , क्योंकि यह लोग मौका पाते ही कर देंगे घर से सामान पार। रामकृष्ण नगर मोपका निवासी शीतला केंवट सुबह अपने परिजनों के साथ बाड़ी में काम कर रही थी ।उसके घर का दरवाजा खुला ही था। काम कर जब वह घर लौटी तो देखा कि घर में समान अस्त व्यस्त पड़ा है और दो जोड़ी चांदी की पायल गायब है, जिसकी कीमत 11,210 रु बताई गई।

इसकी शिकायत मोपका थाने में की गई पुलिस ने विवेचना करते हुए पता किया कि घटना स्थल पर दो अज्ञात महिलाएं और एक पुरुष घूमते नजर आए थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो यह सभी संबलपुर के रहने वाले निकले , जिन्होंने मौका देखकर घर में घुसकर चांदी की पायल चोरी करने की बात स्वीकार की। मौका देखकर यह लोग घर में घुस गए थे और और चोरी की घटना को अंजाम देकर आसपास अनजान बनकर घूम रहे थे। इस मामले में पुलिस ने संबलपुर उड़ीसा निवासी कुंवर सबर, भूमिका सबर और जिमास सबर को गिरफ्तार किया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय| छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी