बरसात के बीच शहर में हो रही राखड़ की बारिश- भारत संपर्क

0

बरसात के बीच शहर में हो रही राखड़ की बारिश

कोरबा। छग राज्य उत्पादन कंपनी के डीएसपीएम संयंत्र की ईएसपी में मेंटनेंस के कारण चिमनी से काला धुआं निकलता रहा। इस दौरान राखड़ की बरसात भी हुई। हालांकि प्रबंधन ने जल्द ही मेंटनेंस पूरा कर लेने का दावा किया है। विद्युत संयंत्रों में स्थापित ईएसपी चिमनी से निकलने वाले प्रदूषित धुएं और राख को छान लेता है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण काफी हद तक कम हो जाता है। बताया जाता है कि डीएसपीएम के ईएसपी में खराबी आ गई थी, जिसके मेंटनेंस का काम मंगलवार को किया गया। इस दौरान सुबह से दोपहर तक चिमनी से काला धुआं निकलता रहा। सुबह बारिश के दौरान राखड़ की बरसात भी हुई, जिससे आसपास क्षेत्र में राखड़ की परत जम गई। संयंत्र की इकाई क्रमांक 2 को वार्षिक रखरखाव के लिए बंद रखा गया है। वहीं इकाई क्रमांक एक के ईएसपी में खराबी आ गई थी। एचटीपीपी के प्रभारी मुख्य अभियंता पीके स्वाइन ने बताया कि संयंत्र की तीन इकाई को बंद रखा गया है। प्रदेश में बिजली की डिमांड कम है। डिमांड बढऩे पर इकाइयों को चालू किया जाएगा। मंगलवार को संयंत्र की इकाई क्रमांक 4 व 5 से उत्पादन हो रहा था। 1340 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र से महज 380 मेगावाट बिजली बन रही थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क