म्यूजिकल नाइट पार्टी में आमिर खान ने रणबीर कपूर-सचिन तेंदुलकर संग जमाया रंग,… – भारत संपर्क


आमिर खान की पार्टी में पहुंचे सचिन और रणबीर
आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने हाल ही में फिल्म की कास्ट के लिए एक म्यूजिकल नाइट पार्टी रखी. इस दौरान पार्टी में रणबीर कपूर और सचिन तेंदुलकर समेत और भी नामी हस्तियां गेस्ट के तौर पर पहुंचीं. इस दौरान के फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे सितारे जमीन पर फिल्म के कलाकार रणबीर कपूर संग मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर के आने के बाद तो कास्ट और क्रू का उत्साह दोगुना हो जाता है.
सितारे जमीन पर में बंटू का रोल प्ले करने वाले एक्टर वेदांत शर्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर आमिर खान द्वारा होस्ट की गई इस म्यूजिकल नाइट पार्टी से कई सारे वीडियो शेयर किए हैं. इसमें सभी खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं. उनसे मिलकर पूरी कास्ट काफी एक्साइटेड है और सभी रणबीर के साथ सेल्फी लेने की होड़ में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सचिन तेंदुलकर की एंट्री होती है वैसे ही पूरा माहौल ही बदल जाता है. आमिर खान पार्टी के दौरान फन एक्टिविटीज करते और दोस्तों संग गेम खेलते भी नजर आ रहे हैं.
सचिन की बात करें तो वे इस म्यूजिकल नाइट पार्टी में अपनी वाइफ के साथ नजर आए. वहीं दूसरी तरफ पार्टी में वे MNS नेता राज ठाकरे के साथ पहुंचे हुए थे. सचिन के आने के बाद सभी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं और वे सचिन को वैसे ही चीयर करते नजर आ रहे हैं जैसे उन्हें मैदान में आते वक्त किया जाता था. आमिर खान भी सचिन और राज ठाकरे का स्वागत गले लगाकर करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस शानदार पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
After the screening of #SitaareZameenPar, Sachin Tendulkar and Raj Thackeray met with Aamir Khan and all the cast members from the movie. Heartwarming. pic.twitter.com/69e1BetpQS
— Aditya (@AdityaNM1109) June 7, 2025
18 साल बाद आ रहा सीक्वल
सितारे जमीन पर फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में आमिर खान के अपोजिट जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी. पहली बार दोनों सितारे किसी फिल्म में साथ काम करते दिखेंगे. इस फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है और खुद आमिर खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. ये 2007 में आई तारे जमीन पर फिल्म का सीक्वल है जिसे आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं.