विकासनगर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी- भारत संपर्क
विकासनगर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने परिवार में कमाने वाला अकेला था। विकास नगर कुसमुंडा एमडी कॉलोनी के पीछे बने बस्ती में निवास करने वाला मिथलेश शाह पिता कन्हैया शाह उम्र लगभग 26 वर्ष ने बीते शनिवार की देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मिथलेश कुसमुंडा खदान में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बीते शनिवार की शाम वह ड्यूटी से आया और खाना खा कर अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार की सुबह 6 बजे परिजनों ने मिथलेश को ड्यूटी जाने के लिए कमरे के बाहर से आवाज लगाई। कुछ देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो दरवाजे के किनारे से झांकने पर मिथलेश लटका हुआ दिखाई दिया, इस दृश्य को देख हडक़ंप मच गया, परिजनों ने खिडक़ी तोडक़र कमरे अंदर प्रवेश किया। जीवित होने की आस में उसे फंदे से नीचे उतारा, परंतु उसकी सांसे थम चुकी थी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।कुसमुंडा थाना से प्रधान आरक्षक शिव कुमार डहरिया और आरक्षक लेख राम धीरे मौके पर पहुंचे। मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक का पोस्टमार्टम भिलाई बाजार में होगा जिसे ले जाने जाने एम्बुलेंस की व्यवस्था पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह द्वारा को गई है। बताया जा रहा है कि मिथलेश अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके भाई बहन छोटे हैं, जो स्कूल में पढ़ते है। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल मिथलेश ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मौके से मृतक का मोबाइल जप्त कर पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।