ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए किन तरीकों से कर सकते हैं ग्रीन टी का…


ऑयली स्किन के लिए कैसे करें ग्रीन टी का इस्तेमालImage Credit source: pexels
सुबह के वक्त अधिकतर लोग ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं. एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण ये पाचन के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. इतना ही नहीं जो लोग अपना वजन कंट्रोल करना चाहते हैं वो अपनी डेली रूटीन में इसे जरूर शामिल करते हैं. वैसे देखा जाए तो ग्रीन टी सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है. ग्रीन टी को स्किन केयर का हिस्सा बनाने से आप कई सारी स्किन प्रॉबलम्स से छुटकारा पा सकते हैं.
वैसे तो ग्रीन टी हर स्किन टाइप के लिए जादू की तरह काम करती है लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ये आपकी कई समस्याओं को हल कर सकती है. ऑयली स्किन की वजह से अक्सर लोगों को चिपचिपी त्वचा और पिंपल्स का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप डेली स्किन केयर रूटीन में ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन तरीकों से कर सकते हैं ग्रीन टी का इस्तेमाल.
ग्रीन टी से बनाएं टोनर
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप ग्रीन की मदद से टोनर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले एक कप ग्रीन टी लें और इसे उबालने के बाद ठंडा कर लें. इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और फेस वॉश करने के बाद रोज चेहरे पर स्प्रे करें. ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए ये एक बेहतरीन टोनर है.
ग्रीन टी से तैयार करें फेस मास्क
ऑयली स्किन को पिंपल फ्री रखने के लिए आप ग्रीन टी से फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए ग्रीन टी पाउडर या फिर ग्रीन टी की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप ग्रीन टी की पत्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले इसे पीस लें इसके बाद इसमें शहद मिला लें. ग्रीन टी पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें पानी और शहद मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी की मदद से साफ कर लें. कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.