IND vs PAK: पाकिस्तान ने बिना वजह किया पंगा… जवाब तो बनता था, हारिस रऊफ स… – भारत संपर्क

0
IND vs PAK: पाकिस्तान ने बिना वजह किया पंगा… जवाब तो बनता था, हारिस रऊफ स… – भारत संपर्क

अभिषेक और हारिस की लड़ाई (Photo: X)
Abhishek Sharma vs Haris Rauf: भारत-पाकिस्तान का मैच हो और माहौल में गर्मी ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है? कुछ ऐसा ही 21 सितंबर की शाम दुबई में भी देखने को मिला. सुपर-4 के संग्राम में भारतीय पारी के 5वें ओवर के दौरान माहौल तब गरमा गया जब अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच बहस छिड़ गई. मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों को रोकने के लिए बीच में अंपायर गाजी सोहेल को आना पड़ा. हारिस रऊफ से अभिषेक अकेले ही नहीं भिड़े बल्कि इस बहसबाजी में उन्हें शुभमन गिल का भी पूरा सपोर्ट मिला.
हारिस रऊफ से भिड़े अभिषेक और गिल
अभिषेक और हारिस ने पहले से ही एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चलाने शुरू कर दिए थे. लेकिन,इनके बीच की बहस सही मायने में गरमाई तब जब उसमें आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाने के बाद शुभमन गिल भी कूदे. वो रऊफ को कुछ कहते दिखे. हारिस रऊफ से पहले गिल शाहीन अफरीदी के साथ भी उलझते दिखे थे.

शाहीन अफरीदी के साथ वैसे अभिषेक शर्मा की तकरार भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर दिख गई थी, जब उन्होंने उनकी उस गेंद पर छक्का मारा था. लेकिन, हारिस से छिड़ी उनकी बहस ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के माहौल को गरमा सा दिया. हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ अभिषेक शर्मा की सिर्फ जुबान ही नहीं चली बल्कि उतनी ही तेज उनका बल्ला भी चला.
पाकिस्तान को इसलिए अभिषेक ने दिया जवाब
मैच के बाद बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर ने कहा कि मुझे लगता है कि वो हम पर बिना किसी वजह के ही हावी हो रहे थे, जो कि मुझे पसंद नहीं था. ऐसे में मैंने सोचा कि अच्छा हो अगर उन्हें बल्ले से ही जवाब दिया जाए. और मैंने वही किया. आखिर में टीम की जीत इस बात का प्रमाण है कि मैंने जो ठाना, जिस तरह से चाहा, वो करने में मैं कामयाब रहा.

The way they were coming at us without any reason I didnt like it and I responded with my bat
-Abhishek Sharma pic.twitter.com/QQ42uM1VRi
— Zubair Ali Khan (@ZubairAlikhanUN) September 21, 2025

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में सिर्फ 39 गेंदों में ही 74 रन ठोक दिए. 189.74 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में अभिषेक के बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिंदगी में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरी क्षमता से खेलना: वित्त मंत्री ओपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय-अरशद की जुगलबंदी के आगे सनी देओल का एक्शन फेल!… – भारत संपर्क| IND vs PAK: पाकिस्तान ने बिना वजह किया पंगा… जवाब तो बनता था, हारिस रऊफ स… – भारत संपर्क| Navratri 2025 Wishes in Hindi: मां दुर्गा के नौ रूप शक्ति का स्वरूप…नवरात्रि…| नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में… – भारत संपर्क