IND vs SL, Playing 11: टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव, फाइनल से पहले इन … – भारत संपर्क

श्रीलंका के खिलाफ हो सकते हैं 3 बदलाव (Photo: PTI)
Team India Playing XI: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया पहले ही पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से है. लेकिन, अपने चिर-प्रतिद्वन्दी के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल से पहले भारतीय टीम को सुपर-4 में एक आखिरी मुकाबला श्रीलंका से भी खेलना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को फाइनल से पहले आराम देकर, उनकी जगह बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. अगर ऐसा होता है, जिसके पूरे आसार लग रहे हैं, तो फिर श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में 3 बदलाव तो निश्चित हैं.
टीम इंडिया में हो सकते हैं 3 बदलाव
अब सवाल है कि टीम इंडिया में वो 3 बदलाव होंगे कौन-कौन? तो पहला बदलाव तो जसप्रीत बुमराह के तौर पर होगा ही, जिन्हें ब्रेक देकर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम इंडिया एक बार फिर से हर्षित राणा को खिला सकती है. टीम में तीसरा बदलाव हार्दिक पंड्या या तिलक वर्मा के तौर पर होता दिख सकता है. इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर कर भारतीय टीम रिंकू सिंह या जितेश शर्मा में से किसी एक को खिलाना चाहेगी.
एशिया कप 2025 की अजेय टीम है भारत
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. वो इस टूर्नामेंट में इकलौती टीम है, जिसने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. और, अब वो अपने उस रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए ही फाइनल तक पहुंचना चाहेगी . यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ और कोई ज्यादा फेरबदल की गुंजाइश टीम में कम लग रही है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11!
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर गौर करें तो वो कुछ ऐसी हो सकती है.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह/जितेश शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या/तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह