मोहंती हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,…- भारत संपर्क


राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय, अर्धशासकीय और अशासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय में भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मोहंती हायर सेकेण्डरी स्कूल तिलक नगर में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेविका पायल लाट ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मोहंती शिक्षण समिति के पदाधिकारी हेनरी मैडम तथा श्री जेम्स सर की गौरव पूर्ण उपस्थिति थी । शाला की प्राचार्या अंजना लाल तथा समस्त शिक्षक शिक्षिका गण ,कर्मचारीगण ,छात्राओं ने उल्लास पूर्ण उपस्थिति थी


कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्राची बरगाह ने किया। इस अवसर पर पायल लाट ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा बच्चों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी गरिमामई प्रस्तुति दी।अंत में शाला के शिक्षक संजीव कटारे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

