सीएमडी कॉलेज में उल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,…- भारत संपर्क

0
सीएमडी कॉलेज में उल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,…- भारत संपर्क

बिलासपुर- नगर के प्रतिष्ठित सी.एम.दुबे महाविद्यालय बिलासपुर मे 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित भव्य समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. संजय दुबे , अध्यक्ष शासी निकाय ने ध्वजारोहण किया। इस बीच में एन.सी.सी. एवं एन. एस. एस. के कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को सलामी दी ।
ध्वजारोहण के पश्चात् श्री संजय दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत् संचालित पाठ्यक्रमों एवं विषयों में छात्रों की रूचि अनुरूप आधुनिक एवं तकनीकि तथा प्रायोगिक शिक्षा के बेहतर समन्वय के साथ महाविद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारोन्मुख शिक्षा दी जा रही है, जिसके लिये महाविद्यालय कटिबद्ध है।

ध्यवजारोहण के पश्चात् एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. एव बी.एड. संगीत विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग देश भक्ति गीत मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात् सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया एन.सी.सी. प्रभारी श्री रोहित लहरे को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिये शाल श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री अमन दुबे , सदस्य शासी निकाय एवं डॉ.श्रीमति अंजलि चतुर्वेदी प्राचार्य वीएड उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डा संजय सिंह प्राचार्य सीएमडी कॉलेज ने किया साथ ही महाविद्यालय के सभी सम्माननीय प्राध्यापकों एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे

इस समारोह में उव प्राचार्य डॉ. पी.एल.चन्द्राकर, डॉ. के.के.जैन, डॉ. के.के. शुक्ला, रजिस्ट्रार श्री के.के. गुप्ता एवं श्री आर.के. पण्डा श्री कलेश्वर राजपूत का सराहनीय सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.के.के. जैन एवं डॉ. सुमेला चटर्जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…| Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क| सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क