एक ही जमीन का सौदा अलग-अलग लोगों से कई बार कर इकरारना से ही…- भारत संपर्क
पृथक छत्तीसगढ़ बनने के बाद यहां जमीन की कीमत आसमान छूने लगी। यही कारण है कि यहां अक्सर एक ही जमीन को कई बार बेचने की शिकायत सामने आती है। एक ही जमीन को कई खरीदारों को बेचने वाले तीनों आरोपियों को सीपत पुलिस ने पकड़ा है ।
झलमला सीपत निवासी गोविंद राम साहू से जमीन बेचने के नाम पर 42 लाख 36 हजार रुपए लिए गए थे। जांच में पता चला कि आरोपियों ने राजेंद्र साहू से 9, 50000 रु, गुलाम जान से 10 लाख, शेख करीम से 2,50000, हर्ष कश्यप से चार लाख 70000 रु इस तरह कुल 69 लाख ₹6000 लिए थे। आरोपी अभिषेक साहू, अरविंद साहू और अहिल्या साहू ने सीपत झलमला स्थित खसरा नंबर 3/1 5/1 2 50 51/2 54/1 75/2 ख 105/2 132 171/ 1 77/3 178/3 213/2 178/1 213/1 कुल 7.30 एकड़ जमीन के 14 प्लाट में से एक ही जमीन को अलग-अलग व्यक्तियों से बेचने के लिए इकरारनामा किया था। जांच के बाद आरोपो को सही पाया गया। इधर पता चला कि मामले के सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों को ग्राम दामाखेड़ा सिमगा बलौदा बाजार से पकड़ा। पकड़े गए अभिषेक साहू, अरविंद साहू और अहिल्याबाई ने पूछताछ में एक ही जमीन को कई बार बेचने और प्रार्थियों से इकरारनामा कर 69 लाख ₹6000 लेने की बात स्वीकार कर ली। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।