वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के जीवन में भी होली के…- भारत संपर्क


पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा कल्याण कुंज वृद्धा आश्रम पुलिस लाइन में बुजुर्गों के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम होली पर फाग मंडली भजन- के साथ साथ बुजुर्गों एवं महिलाओं के साथ नाच कर रंगों की होली खेली गई। बुजुर्गों के साथ सभी सदस्य होली के भजनों का आनंद लेते हुए खूब झूम उठे। बुजुर्ग अपने बीच काफी खुशी और आनंद का अनुभव कर रहे थे। वृद्ध जनों के लिए भोजन और मिठाई की व्यवस्था की गई । बुजुर्गों ने फाउंडेशन के सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस पर्व के मौके पर सभी आनंदित और खुश रहे पर यही कामना करते हैं।
इस मौके पर अध्यक्ष पायल लाठ, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा ,पूनम अग्रवाल , नीरज गेमनानी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!