हुक्का बार में रेड के दौरान मुनव्वर फारूकी समेत 14 हिरासत में, पूछताछ के बाद… – भारत संपर्क

0
हुक्का बार में रेड के दौरान मुनव्वर फारूकी समेत 14 हिरासत में, पूछताछ के बाद… – भारत संपर्क
हुक्का बार में रेड के दौरान मुनव्वर फारूकी समेत 14 हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा गया

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी Image Credit source: सोशल मीडिया

मशहूर कॉमेडियन और बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूकी को एक हुक्का बार में रेड के दौरान मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया. उनके अलावा 13 अन्य लोगों को भी मुंबई पुलिस ने रेड कौ दौरान हिरासत में लिया. हालांकि पूछताछ के बाद मुनव्वर फारूकी को छोड़ दिया गया है. यानी मुनव्वर को कुछ ही देर में पुलिस ने छोड़ दिया. मुनव्वर के करीबी सूत्र ने टीवी 9 हिंदी डिजिटल को बताया कि मुनव्वर फिलहाल अपने नए प्रोजेक्ट के लिए मुंबई से बाहर जा रहे हैं.

हिरासत में लिए जाने की खबरों के आने के बाद खुद मुनव्वर फारूकी ने भी एयरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि थका हुआ हूं लेकिन ट्रैवल कर रहा हूं. एक तरफ मुनव्वर और उनकी टीम की तरफ से ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि उनका इस रेड से कोई कनेक्शन नहीं है, वहीं दूसरी तरफ इस रेड से जुड़े एक अधिकारी ने फ्री प्रेस जनरल को दिए बयान में कहा है, “हमारी टीम ने हुक्का के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के हुक्का बार पर छापा मारा. वहां से मिली हुईं चीजों की जांच हो रही है और हिरासत में लिए गए लोगों में फारूकी भी शामिल हैं.”

ये भी पढ़ें

सिर्फ हुई थी पूछताछ

दरअसल मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा ने जिस हुक्का बार में रेड की वहां से 14 लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस सभी को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई. सवाल जवाब के बाद पुलिस ने मुनव्वर फारूकी को छोड़ दिया है. हालांकि इस मामले में मुनव्वर की तरफ से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क| दलालों की साजिश में फंसी पुश्तैनी जमीन! — कोरबा निवासी ने…- भारत संपर्क| भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…