ऑपरेशन प्रहार के तहत रेत माफिया, सटोरिया के विरूद्ध…- भारत संपर्क

0
ऑपरेशन प्रहार के तहत रेत माफिया, सटोरिया के विरूद्ध…- भारत संपर्क

ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बार फिर बिलासपुर पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जांच करते हुए नदी से अवैध रूप से बालू निकाल रहे हाईवा और ट्रैक्टर को पकड़ा है। पुलिस ने कुल 13 गाड़ियां जप्त की, जिसमे सिपत से तीन, बेलगहना से एक, सिविल लाइन से दो , सरकंडा से एक, हिर्री से तीन, रतनपुर से तीन इस तरह कुल 13 वाहनों को रेत के साथ पड़कर उन्हें थाने लाया गया। सबके खिलाफ धारा 102 के तहत कार्यवाही की गई । बिलासपुर पुलिस और खनिज विभाग की कार्यवाही से रेत माफिया में हड़कंप है।

इधर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ भी अभियान चला रही है। नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बिलासपुर के सभी थाना क्षेत्र में सरप्राइज चेकिंग की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 23 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर रात में बिलासपुर के प्रमुख चौक चौराहो तथा ग्रामीण थानों में सरप्राइज चेकिंग की गई। ब्रेथ एनालाइजर मशीन की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान हुई। इस तरह से कुल 23 वाहनों को जप्त किया गया । यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में कुल 345 वाहनों पर कार्यवाही की गई । अपराध और अपराधियों पर अंकुश के उद्देश्य से यह कार्यवाही की गई थी। साथ ही इसका एक और उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना भी है। पुलिस ने नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की है, जिससे की दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।

इधर सरकंडा पुलिस ने हथियार लहराकर लोगों को डराने के आरोप में चिंगराज पारा प्रभात चौक निवासी 19 वर्षीय चंद्रभान सिंह ठाकुर को पकड़ा है। पुलिस के जनता से बेहतर होते संबंधों के कारण पुलिस को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिली थी कि प्रभात चौक चिंगराज पारा में एक युवक चाकू रखकर किसी अपराध को अंजाम देने के इरादे से खड़ा है। तत्काल पुलिस मौके पर में पहुंची जहां चंद्रमान सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से एक बटन चाकू बराबर हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बिलासपुर पुलिस सट्टे के कारोबार पर भी नकेल कसने की कोशिश कर रही है। ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिर से मिली सूचना के बाद बन्नाक चौक सब्जी मंडी के अंदर सट्टा पट्टी लिख रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस को देखकर आरोपी राममिलन मिश्रा ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे बन्नाक चौक शिव मंदिर के पीछे से पकड़ा, जिसके पास से सट्टा पट्टी नगद 11,090 रुपए और अन्य सामग्री मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBSE 12th Result 2025 Live Updates: राजस्थान 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने में…| जब विशाल काय अजगर ने मुंगेली में रोक दी ट्रैफिक- भारत संपर्क| पिता-भाई ने की दो-दो शादी, लेकिन ये सुपरस्टार घूम रहा अकेला, 2900 करोड़ की है… – भारत संपर्क| पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास में पहुंचे मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 या 2 नहीं, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये नए 4 स्मार्टफोन्स – भारत संपर्क