बलौदा बाजार हिंसा ,तोड़फोड़ , आगजनी मामले में सरकार के खिलाफ…- भारत संपर्क

0
बलौदा बाजार हिंसा ,तोड़फोड़ , आगजनी मामले में सरकार के खिलाफ…- भारत संपर्क

बिलासपुर। बलौदा बाजार में कलेक्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार की कथित लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया है। पीसीसी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला मुख्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस जनों को धरना आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रभारी बनाया गया है। । पूर्व विधायक शैलेश पांडे को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि बलौदा बाजार की घटना सुरक्षा एजेंसी की नाकामी तथा सरकार की लापरवाही से हुई है । जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हिंसा एवं अनेक घटनाएं हो रही हैं ।बलोदा बाजार में कलेक्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना में भाजपा सरकार की नाकामी सामने आई है और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भाजपा सरकार निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप सरकार लग रही है। बलौदा बाजार की घटना के विरोध में कांग्रेस के 18 जून को धरना आंदोलन में पूर्व विधायक शैलेश पांडे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में धरना आंदोलन को सफल बनाने के लिए जीपीएम जिले के कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में संगठन पदाधिकारी की बैठक में 18 जून को होने वाले आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। पूर्व विधायक पांडे ने कहा है कि बलौदा बाजार जिले के ग्राम महाकौनी में जैतखाम के अपमान, तोड़फोड़ के मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित रैली के दौरान एवं प्रदर्शन में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित परिसर में आगजनी से सैकड़ो की संख्या में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों तथा शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंची है । राज्य की भाजपा सरकार की नाकामियों तथा लचर कानून व्यवस्था के चलते जिला मुख्यालय में इस प्रकार की घटना घटित हुई है । जिसका परिणाम जिले के आम जनता एवं निर्दोष जन को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है । छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के द्वारा बलोदा बाजार में घटित उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ एक दिवसीय धरना आंदोलन की तैयारी की गई है । 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना आंदोलन कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जाएगा। धरना प्रदर्शन आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिलेवार वरिष्ठ कांग्रेस जनों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसमें बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु ने जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के लिए सभी जिले के पदाधिकारी को पत्र जारी किया है। बिलासपुर जिले के प्रभारी पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल बनाए गए हैं। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी पूर्व विधायक शैलेश पांडे को बनाया गया है। बैजनाथ चंद्राकर को शक्ति की जिम्मेदारी दी गई है। तथा मुंगेली जिले के प्रभारी आशीष छाबड़ा को बनाया गया है। 18 जून को एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर जिला स्तरीय धरना आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस के धरना आंदोलन में सभी संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि , पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक एवं महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस, विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ एवं ब्लाक पदाधिकारी नगरीय निकाय पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

बिलासपुर में जय सिंह अग्रवाल के नेतृत्व में होगा धरना प्रदर्शन

18 जून को सुबह 11.00 बजे नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा, धरना -प्रदर्शन के प्रभारी पूर्व मंत्री  जय सि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है ,छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है ,गत दिनों बलौदा बाजार ज़िला मुख्यालय में अप्रिय घटना सामने आई है ,जिसमे असामाजिक तत्वों ने मौका का फायदा उठाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर और एसपी आफिस में आगजनी ,तोड़ -फोड़ कर बड़ी संख्या में आर्थिक क्षति पहुंचाई है ,यह घटना भाजपा सरकार की प्रशासनिक अक्षमता और,प्रदेश में कानून व्यवस्था की लचरता का प्रमाण है ,जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है ,छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है ,अपराधियो को कानून का भय नही है ,और आम जनता अपनी सुरक्षा,को लेकर चिंतित है ,
सरकार की लचर कानून व्यवस्था और नाकामियों के विरोध धरना-प्रदर्शन किया जाएगा ।
जिसमे प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, महापौर, निर्वाचीत जनप्रतिनिधि,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक, निगम सभापति, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, ज़िला पंचायत, जनपद पंचायत के निर्वाचीत जन प्रतिनिधि,ज़िला कार्यकारिणी, शहर कार्यकारिणी, सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस ,सेवादल,युवा कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई,एमआईसी सदस्य,पार्षदगण, पूर्व एल्डरमैन, सभी अनुषांगिक संगठन, सोशल मीडिया, आईटी सेल, सहित सभी कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी, अब तक 2 टीचर पकड़े…| MP: महाकाल की नगरी उज्जैन में जमीन खरीदने के क्या हैं नियम? जानें कैसे बन र… – भारत संपर्क| आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे: झपकी आई और डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई बोलेरो, हादस… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…