*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांसाबेल के शासकीय कन्या स्कूल में…- भारत संपर्क

0
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांसाबेल के शासकीय कन्या स्कूल में…- भारत संपर्क

कांसाबेल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कांसाबेल के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक गोमती साय मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया।

विधायक गोमती साय ने किया वृक्षारोपण

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक गोमती साय द्वारा वृक्षारोपण से हुई। उन्होंने विद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का ही नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और हमें स्वच्छ वातावरण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए।

गोमती साय ने इस अवसर पर बच्चों से संवाद करते हुए कहा, “स्वच्छता न केवल हमारे शरीर और घर की बल्कि हमारे आसपास के वातावरण की भी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान ने देशभर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई है, और हम सबको इसमें सक्रिय भागीदार बनना चाहिए।”

*प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए विद्यालय के बच्चों ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन, उनके कार्यों और उनके नेतृत्व पर आधारित प्रस्तुतियां दीं, जो बेहद प्रेरणादायक थीं। इसके बाद विधायक गोमती साय और स्कूल के बच्चों ने मिलकर केक काटा और प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता का संदेश

भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्पण और उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है, और हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेने और अपने जीवन में अनुशासन, परिश्रम और स्वच्छता को अपनाने का आग्रह किया।

समारोह में अन्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में भाजपा नेता धर्मपाल अग्रवाल , मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, महामंत्री सुदाम पंडा,आलोक सारथी ,यूवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष केशव पांडे सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों रेंजर प्रभावती चौहान, स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक और समाजसेवी भी उपस्थित थे। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की और उनके स्वच्छता एवं विकास के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stree 3: श्रद्धा कपूर की वजह से ‘स्त्री 3’ में क्यों काम नहीं करना चाहतीं… – भारत संपर्क| *राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र : मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| SSC MTS Havaldar परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब होगा…| नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाक… – भारत संपर्क| बिहार की सभी जेलों में अचानक पड़ी DM और SP की रेड, मचा हड़कंप, खंगाले जा…