जस्टिस तनखा मेमोरियल रोटरी स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन में…- भारत संपर्क

0
जस्टिस तनखा मेमोरियल रोटरी स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन में…- भारत संपर्क

प्रति वर्ष  स्र्वपल्ली श्री डा० राधा कृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष में जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन विनोबा नगर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री  राम बिचार नेताम जी कृषि, एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विकास मंत्री रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता  अमर अग्रवाल बिलासपुर विधायक के द्वारा की गई। कार्यक्रम विशेष अतिथि के रूप में जस्टिस कांति भूषण बाजपेई  एवं बिलासपुर इनरवील क्लब की अध्यक्ष शजी.के. पिल्ले, सचिव संगीता पानफर, रोटरी क्लब अध्यक्ष श पवन नालोटिया, रोटरी क्लब की सचिव  शैलजा शुक्ला एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष  आशीष अग्रवाल साथ ही पीयूष गुप्ता एवं  विनय द्विवेदी अन्य अतिथियों मौजूद रहें।

अतिथियों का स्वागत स्कूल के मुख्य गेट पर  संजय दुबे, अध्यक्ष CMD कॉलेज बिलासपुर, श्री एस.पी. चतुर्वेदी संस्था के अध्यक्ष की उपस्थिति में विशेष बच्चों द्वारा तिलक लगा कर स्वागत किया गया। श्री एस०पी० चतुर्वेदी शाला अध्यक्ष द्वारा अतिथियों को शाला भ्रमण कराया गया दिव्यांग बच्चों को देने वाले शिक्षण प्रशिक्षण की जानकरी दी गई। कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित अतिथियों का विशेष बच्चों द्वार बनाए पुष्पगुच्छ से किया गया तत्पश्चात श्री एस. पी चतुर्वेदी जी अध्यक्ष द्वारा शालेय परिचय दिया गया तथा स्कूल में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह अपनी प्रतिभा को समाज के समझ रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए साथ ही समझ में ऐसे स्कूलों की आवश्यकता है जिसमें समावेशी शिक्षा के माध्यम से इन बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जा सके साथ ही कौशल विकास के माध्यम से उनके जीवन में वे आय का स्रोत बनाएं एवं अपने पैरों पर खड़े हो सके स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का वे भूरी भूरी प्रशंसा किए। मुख्यअतिथियों द्वारा शिक्षकों का सम्मन श्रीफल व शाल देकर किया गया। मुख्यअतिथि श्री राम बिचार नेताम जी द्वारा शाला को 11.000/- रूपये नगद व 01 लाख रूपये की अतिरिक्त मदद करने की घोषणा की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय विधायक महोदय अमर अग्रवाल जी ने दिव्यांग विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए एक समर्पित भावना एवं पूर्ण निष्ठा से कार्य करने वाले समाज सेवक के रूप में शिक्षकों को अहम जिम्मेदारी निभानी पड़ती है साथ ही इन विद्यार्थियों की मदद हेतु वे सदैव विद्यालय के साथ खड़ा रहेंगे उन्होंने विद्यार्थियों की कार्यक्रम में प्रस्तुति की सराहना किया शाला साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक गणों को उन्होंने शुभकामनाएं प्रदान किया के अध्यक्ष श्री एस०पी० चतुर्वेदी जी द्वारा शाला के विस्तार हेतु शासकीय भूमि या शासकीय भवन की मांग मंत्री महोदय जी से रखी गई। सम्मान समारोह में मंच का संचालन शाला के सचिव डॉ श्री आर. के सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला के कोषाध्यक्ष श्री नवनीत अग्रवाल, ट्रस्टी डॉ० श्री आर.पी. मिश्रा श्री एन. के. वर्मा, शाला की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कांती दुबे, शाला के समस्त स्टाफ व विद्यार्थीयों के परिजन उपस्थित रहे।

सभा का समापन श्री संजय दुबे जी के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क