गौ कृपा महोत्सव के मद्दे नजर बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा…- भारत संपर्क

0
गौ कृपा महोत्सव के मद्दे नजर बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा…- भारत संपर्क




गौ कृपा महोत्सव के मद्दे नजर बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा आयोजित की गई बैठक आ – S Bharat News























जिस पर कथा के संदर्भ पर एवं शोभा यात्रा के संदर्भ पर विचार विमर्श किया गया जिस पर समिति के सचिव विपुल शर्मा ने बताया कि आज रोड पर गौमाता एक्सीडेंट में खत्म होती है उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ये कथा आयोजन किया गया उन सभी गौमाता की शान्ति के लिए कथा का आयोजन है गौमाता राष्ट्र माता घोषित हो इस संकल्प के साथ गौसेवक ने इस आयोजन को किया है।
उन्होने बताया कि शोभायात्रा बिलासपुर गौ सेवा धाम से गोल बाजार होते हुए सदर बाजार होते हुए मिलन मंदिर जाएगी जिस पर ढोल ताशा बैंड से एवं झांकियां आदि रहेगी साथ में कलश यात्रा ही रहेगी शोभायात्रा श्याम टॉकीज के पास बिलासपुर गौ सेवा धाम से मिलन मंदिर पर समाप्त होगी ।।

एवं कथा 11 जुलाई से 18 जुलाई शाम 4:00 बजे से रहेगी साथ पर अंतिम दिवस पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है एवं इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि पर राजनीतिक दल के बड़े नेता हैं भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे एवं राष्ट्रीय संतों की भी उपस्थितियां रहेगी एवं मिलन मंदिर सिम्स चौक से आदि स्थानों पर बैनर पोस्टर एवं तोरण द्वार लगाए जाएंगे प्रतिदिन प्रसाद की व्यवस्था एवं सारे व्यवस्था के लिए समिति पर आज बैठक संपन्न हुई इस अवसर पर बैठक पर बिलासपुर गौ सेवा धाम अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल जी ललित माखीजा,विपुल शर्मा एवं गोपाल कृष्ण रामानुजदास शत्रुघ्न यादव आशीष यादव शुभम शुक्ला गोपाल मजूमदार दिव्यांश रजक विकास यादव अभिषेक गुप्ता अनिरुद्ध शर्मा, विक्की शर्मा, शिवांश पांडे आशीष त्रिपाठी यशवंत शर्मा आदि की उपस्थिति रही।।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क